
दुबई में 500 डॉलर के चक्कर में ये काम कर रहा था शख्स, जिंदगी भर के लिए हुई जेल
AajTak
ब्राजील से एक शख्स मलेशिया जा रहा था. उसे पहले लिस्बन, फिर दुबई होते हुए मलेशिया जाना था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि वह दुबई में गिरफ्तार हो गया.
ब्राजील से मलेशिया जा रहे एक शख्स को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. अब वहां की अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. आखिर शख्स ने ऐसा क्या किया था, कि उसे अब उम्र भर दुबई के जेल में बितानी पड़ेगी.
मलेशिया का रहने वाला 37 वर्षीय यात्री 13 जुलाई 2023 को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. वह ब्राज़ील से लिस्बन और दुबई होते हुए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रहा था. दुबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को संदिग्ध पाया, क्योंकि वह असामान्य तरीके से चल रहा था और घबराहट के लक्षण दिखा रहा था.
बैग में छुपाई गई कोकीन बरामद अधिकारियों ने तुरंत उसका पासपोर्ट चेक किया और उसे ट्रांजिट जांच क्षेत्र में ले जाकर उसका सामान तलाशी के लिए भेजा.जांच के दौरान बैग के ऊपरी और निचले हिस्सों में प्लास्टिक से लिपटे दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें सफेद रंग का पाउडर था. दुबई पुलिस के फॉरेंसिक विभाग द्वारा की गई जांच में यह पदार्थ कोकीन निकला, जिसका कुल वजन 4,193.5 ग्राम था.
500 डॉलर के लालच में बना तस्कर पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि ब्राज़ील में किसी व्यक्ति ने उसे यह बैग मलेशिया ले जाने के लिए दिया था. बदले में उसे 500 डॉलर इनाम के तौर पर मिलने थे. आरोपी ने यह भी कहा कि उसे बैग में रखे सामान की जानकारी नहीं थी. उसे बताया गया था कि इसमें "कीमती वस्तुएं" हैं, जिन्हें कर (टैक्स) से बचने के लिए मलेशिया ले जाना है.
अदालत ने खारिज किया बचाव पक्ष का दावा हालांकि, अदालत ने आरोपी की इस दलील को खारिज कर दिया कि उसे नशीले पदार्थों की जानकारी नहीं थी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बैग में नशीले पदार्थों को छुपाने का तरीका और उनकी मात्रा यह साबित करते हैं कि आरोपी को पूरी तरह से इनकी अवैध प्रकृति की जानकारी थी.
उम्रकैद की सुनाई गई सजा दुबई की एक अदालत ने 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन की तस्करी के आरोप में ट्रांजिट यात्री को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सजा पूरी होने के बाद उसे देश से निष्कासित (डिपोर्ट) किया जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आजीवन कारावास का अर्थ आमतौर पर 25 साल की सजा होता है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










