
दुबई में भारतीय के खाते में गलती से आ गए सवा करोड़ रुपये, जेल चला गया पर लौटाए नहीं पैसे
AajTak
एक मेडिकल ट्रेडिंग कंपनी का इरादा एईडी 570,000 को एक बिजनेस क्लाइंट को ट्रांसफर करना था, लेकिन गलती से इसे गलत आदमी को भेज दिया गया. रिपोर्ट में अधिकारी ने बताया कि, "हमने जांच पाया कि मिलते जुलते अकॉउंट नंबर के चलते ये गलत ट्रांसफर हुआ था."
संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय व्यक्ति को गलती से प्राप्त हुए AED 570,000 (लगभग 1.28 करोड़ रुपये) वापस करने से इनकार करने पर एक महीने के लिए जेल में डाल दिया गया है. दरअसल, ये पैसा अक्टूबर 2021 में एक मेडिकल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा गलती से उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था. द नेशनल अखबार ने बताया कि दुबई क्रिमिनल कोर्ट द्वारा हाल ही में पारित एक फैसले के अनुसार, आरोपी को जुर्माने के रूप में उतनी ही राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया था.
कंपनी के एक अधिकारी ने जजों को बताया कि मेडिकल ट्रेडिंग कंपनी का इरादा एईडी 570,000 को एक बिजनेस क्लाइंट को ट्रांसफर करना था, लेकिन गलती से इसे गलत आदमी को भेज दिया गया. रिपोर्ट में अधिकारी ने बताया कि, "हमने जांच पाया कि मिलते जुलते अकॉउंट नंबर के चलते ये गलत ट्रांसफर हुआ था."
वहीं आरोपी शख्स ने माना कि उसके पास पैसे ट्रांसफर हुए थे लेकिन उसने यह नहीं बताया कि ये पैसे आए कहां से थे. अधिकारियों की पूछताछ में उसने बताया कि “जब मेरे बैंक खाते में AED 570,000 जमा किए गए तो मैं हैरान रह गया. मैंने फटाफट अपना किराया दिया और अन्य खर्चे पूरे किए.
यहां आरोपी ने गलती से पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी होने के बावजूद बैंक को पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. उसने माना कि एक कंपनी ने मुझसे पैसे वापस करने के लिए कहा, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि पैसा उनका है.
शख्स के पैसे वापस करने से इनकार करने पर, कंपनी ने घटना की सूचना दुबई के अल रफा पुलिस स्टेशन को दी. वहीं बैंक ने उसका खाता तुरंत फ्रीज कर दिया, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले. यह पता नहीं चला है कि आरोपी ने अपने खाते से पैसे निकालकर कहीं और जमा किए थे या नहीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने उसपर अवैध रूप से धन प्राप्त करने का आरोप लगाया है. हालांकि आरोपी ने अब फैसले के खिलाफ अपील की है, और अगले महीने सुनवाई की उम्मीद है.

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.








