
दिल्लीः थाने से भाग रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, गाड़ी की चपेट में आने से गई जान
AajTak
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने से छेड़छाड़ का आऱोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी वह किसी गाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे में आरोपी की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद म़तक के परिजनों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने से भागने की कोशिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मजनू का टीला क्षेत्र निवासी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा कि शनिवार रात करीब 11:15 बजे एक 40 वर्षीय महिला सिविल लाइंस थाने आई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि मेट्रो स्टेशन पर एक ऑटोरिक्शा चालक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
इसके बाद कांस्टेबल राकेश, प्रेम और नरेश महिला के साथ विधानसभा मेट्रो स्टेशन गए. वहां आरोपी ऑटोरिक्शा चालक मौजूद था, जो कि नशे की हालत में था. पुलिसकर्मियों ने आरोपी को अपने साथ थाने आने के लिए कहा.
एजेंसी के मुताबिक पुलिस थाने पहुंचने के बाद जब राहुल गेट के बाहर अपना ऑटो रिक्शा खड़ा कर रहा था तो शिकायतकर्ता आक्रामक होने लगी. डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने महिला को समझाया. इसी बीच राहुल गेट से फरार हो गया. इसी दौरान आरोपी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर IPC की धारा 354 और 509 (शब्द, इशारा या महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस उपायुक्त सागर सिंह ने बताया कि राहुल को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रूप से तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीपी कलसी ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजन थाने के सामने जमा हो गए और तीन-चार घंटे तक विरोध किया.
ये भी देखें

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।








