
दिनेश कार्तिक की कहानी: जो कहा-वो किया, 6 महीने में पूरा किया वर्ल्डकप खेलने का सपना
AajTak
साल 2019 के विश्व कप में निराशाजनक अभियान के बाद दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम से छुट्टी से हो गई थी. लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम में वापसी की. अब कार्तिक का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी पूरा होने जा रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए जलवा बिखेरेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार (12 सितंबर) को किया गया था. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी इस टीम में जगह मिली है. पिछले साल जब दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के मुकालों के दौरान कमेंट्री कर रहे थे, उस वक्त हर किसी ने मान लिया था कि कार्तिक अब नई इनिंग की शुरुआत कर चुके हैं और उनका करियर खत्म हो चुका है. लेकिन कुछ ही महीनों में कार्तिक की किस्मत बदल गई है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का भी मौका मिला है.
तीन सालों तक रहे टीम इंडिया से बाहर
साल 2018 में आयोजित निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में चमत्कारिक प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन 2019 के विश्व कप में निराशाजनक अभियान के बाद कार्तिक की भी टीम से छुट्टी से हो गई थी और वह लगभग तीन साल तक भारतीय टीम से बाहर रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का पार्ट रहे.
आईपीएल 2022 ने बदली किस्मत
फिर दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 15वां सीजन वरदान साबित हुआ. दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से बिल्कुल भी मायूस नहीं किया और टीम के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 330 रन बनाए, उनका औसत 55 का रहा. जबकि वह 10 बार नॉटआउट रहे. यानी कि बतौर फिनिशर उन्होंने खूब धमाल मचाया.
क्लिक करें- मोहम्मद सिराज ने सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, काउंटी में डेब्यू पर मचाया धमाल

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












