
'दरवाजे की आवाज से भी लगता है डर...', हार्वर्ड बनाम ट्रंप के बीच US में फंसे भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती
AajTak
Harvard vs Trump: अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हाल के कुछ दिन बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) की मान्यता अचानक रद्द कर दी, जिसके कारण करीब 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों का कानूनी दर्जा खतरे में पड़ गया. इनमें लगभग 800 भारतीय मूल के छात्र भी शामिल हैं.
'हमारे सपने टूट रहे हैं, किसी दोस्त के दरवाजा खटखटाने की आवाज से हम सब डर जाते हैं.' यह कहना है अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए भारतीय छात्र प्रत्युष रावल का. प्रत्युष का कहना है, '22 मई की रात को सोमरविले शहर में एक घर में जमा हुए हार्वर्ड के कुछ विदेशी छात्रों के लिए सामान्य चीजें भी डरावनी बन गईं. एक फायर ट्रक के आने या किसी दोस्त के दरवाजा खटखटाने की आवाज से हम सब डर गए. ट्रंप प्रशासन के फैसले के बाद हमारा कानूनी दर्जा खत्म हो गया था. उस रात हम सभी डर और अनिश्चितता में डूबे थे. इस दौरान अगले 24 घंटों तक ये छात्र “आउट-ऑफ-स्टेटस” रहे, यानी वे अमेरिका में कानूनी रूप से रहने की स्थिति खो चुके थे.'
दरअसल, अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हाल के कुछ दिन बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) की मान्यता अचानक रद्द कर दी, जिसके कारण करीब 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों का कानूनी दर्जा खतरे में पड़ गया. इनमें लगभग 800 भारतीय मूल के छात्र भी शामिल हैं. इस फैसले ने न केवल हार्वर्ड बल्कि पूरे अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है.
विदेशी छात्रों के वीजा पर रोक ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में एक नया आदेश जारी किया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर हार्वर्ड में नए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के वीजा पर रोक लगा दी गई. यह कदम विदेशी छात्रों के लिए हार्वर्ड के दरवाजे बंद करने की दिशा में एक और कोशिश मानी जा रही है. हालांकि हार्वर्ड भी ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की टक्कर ले रहा है और कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा, विदेशी छात्रों के बिना हार्वर्ड हार्वर्ड नहीं रह जाएगा.
छात्रों की चिंताएं और सपनों पर संकट हार्वर्ड में पढ़ने वाले कई छात्र अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. कुछ छात्र अपनी डिग्री पूरी करने की संभावना पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ अन्य विश्वविद्यालयों में ट्रांसफर या नौकरी की तलाश में जुट गए हैं. प्रत्युष रावल ने कहा, “हमारे सपने टूट रहे हैं. कई दोस्त जो हार्वर्ड में दाखिला ले चुके थे, अब यहां आने के फैसले को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं.”
वित्तीय संकट और अनुसंधान पर असर ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड से उसकी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव और “विचारधारा विविधता” को शामिल करने की मांग की थी, जिसमें रूढ़िवादी विचारधारा को बढ़ावा देना शामिल था. हार्वर्ड के इनकार करने पर सरकार ने 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संघीय अनुदान राशि को रोक दिया. इसके अलावा, हेल्थ रिसर्च के लिए 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग भी खतरे में है. एक शोधकर्ता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हम यहां साइंस के लिए आए थे, लेकिन इन आदेशों ने हमारा ध्यान काम से हटा दिया है. यह अनिश्चितता हमारी रिसर्च और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है.”
सोशल मीडिया पर नजर और बढ़ता डर छात्रों में यह डर भी है कि उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. एक विदेशी छात्र ने गुमनाम रहते हुए बताया, “अब हमारी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच हो सकती है, जिसके आधार पर वीजा देने या न देने का फैसला हो सकता है. पहले हार्वर्ड में ऐसी चिंता कभी नहीं थी.”

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









