
'दमघोंटू' बन गई थी Spicejet की फ्लाइट, गेट पर गिरी बुजुर्ग महिला, यात्री ने FB पर बयां की खौफनाक कहानी
AajTak
SpiceJet Flight: एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) मौजूदा समय में अपनी 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानों का संचालन नहीं कर रही है. इसके बावजूद लगातार स्पाइसजेट के विमानों में यात्रियों को किसी न किसी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. अब दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में एसी न चलने की वजह से एक बुजुर्ग महिला के बेहोश होने का मामला सामने आया है.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीते रविवार को एयरपोर्ट पर खड़े विमान के अंदर एसी न चलने की वजह से दमघोंटू वातावरण पैदा हो गया और अफरातफरी मच गई. यात्रियों के हंगामे के बाद विमान के दोनों तरफ के दरवाजे खोल दिए गए. इस दौरान एक बुजुर्ग यात्री जी घबराने से विमान के गेट पर बेहोश होकर गिर गई. सोशल मीडिया पोस्ट में एक महिला यात्री ने विमान कंपनी की इस लापरवाही को उजागर किया है.
दिल्ली की रहने वाली उषा कांता चतुर्वेदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'घटना है 7 अगस्त 2022 की. मुंबई जाने के लिए हमने सुबह 7.20 की दिल्ली से स्पाइसजेट की टिकट ली. सुबह 3 बजे उठकर 4.30 पर घर से निकल कर 5.30 बजे हम दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए और सुरक्षा जांच से निपट कर काफी लंबा चलकर बोर्डिंग गेट पर पहुंचे. हमारी बोर्डिंग लगभग तय समय पर हो गई. 7.30 बजे तक सुरक्षा संदेशों के साथ हम सुरक्षा पेटियां कसकर अपने अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए उत्साहित हो उठे. पेटियां बांधे बैठे हमें 15 मिनट हो चुके थे. गर्मी से बुरा हाल होने लगा. विमान में ए.सी. नहीं चल रहा था.'
'दोनों तरफ के दरवाजे खोल दिए'
सोशल मीडिया यूजर ने आगे लिखा, ''विमान परिचारिकाओं से पूछने पर उत्तर मिला इंजन अभी स्टार्ट किया है, धीरे-धीरे विमान ठंडा हो जाएगा. काफी देर हो गई और अंदर दमघोंटू वातावरण हो गया. यात्री परेशान हो विमान परिचारिका को बुलाने के लिए घंटी बजाने लगे, लेकिन कोई भी निकल कर सामने नहीं आया. न विमान उड़ा और न ही विमान में हवा का दबाव ठीक हुआ. स्थिति बद से बदतर होने लगी. बीमार तो बीमार जो स्वस्थ थे उनकी भी हालत खराब होने लगी. एक वृद्ध महिला लड़खड़ाते हुए आईं और विमान के दरवाजे के पास ही बेहोश हो कर गिर गयीं. वहां अफरातफरी मच गई तब विमान के दोनों तरफ के दरवाजे खोल दिए गए.''
बिना जांच के विमान उड़ान भरने के लिए तैयार कैसे था?
विमान कंपनी की बदइंतजामी को लेकर महिला यात्री ने बताया, ''इतना सब होने के बाद बताया गया कि इंजन काम नहीं कर रहा है. इंजीनियर रहे हैं, उसके बाद विमान उड़ान भरेगा. हम सब स्तब्ध थे. बिना जांच के विमान उड़ान भरने के लिए तैयार कैसे था? यात्रियों के गुस्से और खराब होती हालत को देखकर हम सबको बसों से एयरपोर्ट के अंदर वापस भेज दिया गया. किसी को अपनी ज़रूरी मीटिंग में समय पर पहुंचना था, किसी को अपने किसी परिजन के अन्तिम संस्कार में शामिल होना था. 11 बजे तक भी विमान के उड़ने के आसार नहीं दिख रहे थे.''

काशी के मणिकर्णिका घाट पर इन दिनों कायाकल्प का काम चल रहा है, जिसको लेकर तोड़फोड़ और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार का कहना है कि घाट को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. इसके लिए पहले चरण में 35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और बड़ा प्लेटफार्म बनाया जाएगा ताकि एक साथ अंतिम संस्कार की बेहतर व्यवस्था हो सके.

पंजाब के बठिंडा में गुरथरी गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे भीषण हादसा हुआ. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. सभी गुजरात के रहने वाले थे और घूमने आए थे. सुबह के कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है और शवों को बठिंडा सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.








