
दक्षिण अफ्रीका में करीब एक सदी पुरानी हिंदू देवी की चांदी की प्रतिमा चोरी
Zee News
मूडले ने बताया, 'वे पीतल से बना सारा सामान ले गए. चोरी की जानकारी अगले दिन मंदिर की देखरेख करने वाले ने दी. इन सामानों की चोरी से लगता है कि हमारा मंदिर एक रात में ही नष्ट हो गया.'
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के एक मंदिर से हिंदू देवी शक्ति की करीब एक सदी पुरानी चांदी की प्रतिमा चोरी हो गई है जिसे भारत से आए गिरमिटिया मजदूर अपने साथ लाए थे. प्रतिमा के साथ-साथ मंदिर का अन्य सामान भी चोरी हुआ है. समुदाय के लोग ऐतिहासिक प्रतिमा के चोरी होने से दुखी हैं. डरबन में बसे भारतीय उपनगर इसिपिंगो हिल्स स्थित अरुप्ता मंदिर से चोरी गए सामान में ठोस चांदी से बनी प्रतिमा भी है. इसी शहर में 1860 में पहली बार गिरमिटिया भारतीय मजदूर नाव से उतरे थे. मंदिर की न्यासी उमेला मूडले ने बताया कि उनके दादा मुरुगसा कूपसामी नायकर इस प्रतिमा को शुरुआत में डरबन के अन्य उपनगर चेयरवुड में अपने घर में बने निजी मंदिर में रखते थे लेकिन उनके निधन के बाद इस प्रतिमा को मंदिर को दान कर दिया गया था.More Related News
