
तेल भराने का सही तरीका आया सामने! पेट्रोल पंप वाले ने बताए आसान फ्यूल चेक के नुस्खे
AajTak
पेट्रोल पंप पर होने वाली चालाकियों को लेकर एक कर्मचारी का वीडियो वायरल है, जिसमें वह बताता है कि मीटर पर ‘0’ दिखना काफी नहीं है.
वाहन चालक अक्सर मानते हैं कि अगर पेट्रोल पंप का मीटर ‘0’ से शुरू हो जाए तो उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस भरोसे को हिला दिया है. वीडियो में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी खुद बताता है कि मीटर ‘0’ होने के बाद भी ग्राहकों को बेवकूफ बनाना संभव है और कई जगह यही हो भी रहा है.
वीडियो में कर्मचारी दिखाता है कि कई पंपों पर ‘0’ दिखाने के तुरंत बाद मीटर सीधे 5 तक पहुंच जाता है, जबकि उस समय तक असल में फ्यूल फ्लो शुरू भी नहीं होता. ऐसे में ग्राहक को शुरुआत के कुछ मिलीलीटर ईंधन का सही हिसाब नहीं मिलता और उसे बिना जाने नुकसान झेलना पड़ता है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे देखकर पेट्रोल भरवाते समय ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
डेंसिटी देखकर पहचानें ईंधन सही है या मिलावटी
वीडियो में कर्मचारी ने ईंधन की शुद्धता की पहचान बताने का एक और तरीका साझा किया. उसके अनुसार हर पेट्रोल पंप पर एक स्क्रीन लगी होती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी दिखाई जाती है.
कर्मचारी के अनुसार, पेट्रोल की डेंसिटी 720 से 775 के बीच होनी चाहिए. डीजल की डेंसिटी 820 से 860 के बीच मानी जाती है.अगर डेंसिटी इन मानकों से बाहर हो, तो यह संकेत है कि ईंधन में मिलावट की गई है या गुणवत्ता सही नहीं है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












