
'तेरी मां बेवकूफ' Karan Kundraa ने Pratik की मां के लिए कहे अपशब्द तो भड़के स्टार्स, सुनाई खरी-खोटी
ABP News
Karan Kundrra Call Pratik Mother Stupid : टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने जब बिग बॉस 15 में एंट्री की थी तब लोगों को लगा था कि ये बंदा या तो ट्रॉफी जीतकर निकलेगा.
Karan Kundrra Call Pratik Mother Stupid : टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने जब बिग बॉस 15 में एंट्री की थी तब लोगों को लगा था कि ये बंदा या तो ट्रॉफी जीतकर निकलेगा या टॉप 3 में तो पक्का अपनी जगह बनाएंगा. लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे करण लोगों और घर में आने वाले मेहमानों के निशाने पर आते चले गए. कभी तेजस्वी के लिए, तो कभी अपनी लड़ाइयों के लिए... लगभग पूरे सीज़न में करण को खरी-खोटी सुनाई गईं. वहीं अब एक बार फिर करण को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, और इस बार भी ट्रोलिंग के पीछे वजह हैं प्रतीक सहजपाल.
दरअसल, हाल ही में प्रतीक से लड़ाई के दौरान करण ने एक्टर की मां के लिए कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को और यहां तक की सेलेब्स को भी नागवार गुजर रहा है. इस वजह से कुछ सेलेब्स ने ट्वीट कर करण के लिए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. प्रतीक से बहसा-बाहसी के दौरान करण ने उनकी मां को स्टूपिड (Stupid) कह दिया जिसके बाद प्रतीक रोने लगे और दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. ये झगड़ा तो घरवालों न शांत करवा लिया लेकिन करण के इस व्यवहार की वजह से उन्हें बाहर जरूर सुनने को मिल रहा है.
