
तुर्की भूकंप में गिरी हर 10 इमारत में से 9 पुरानी, तबाही पर बोले एक्सपर्ट- अभी खतरा टला नहीं
AajTak
तुर्की इन दिनों भयंकर त्रासदी के दौर से गुजर रहा है. तुर्की के उन 10 प्रांतों में जहां प्राकृतिक आपदा आई है, लोगों की आंखों और दिलों में डर है. तुर्की सीरिया में मौतों का आंकड़ा 21 हजार से ज्यादा पहुंच चुका है. तुर्की के 10 प्रांतों में 10,000 इमारतें गिर गई हैं.
तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 7.8 की तीव्रता से आए भूकंप से हजारों इमारतें ताश के पत्ते की तरह पल भर में धराशायी हो गईं. आलम ये है कि यहां अबतक 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि तुर्की में पिछले 100 साल में आई ये पहली आपदा है. जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद के तहत बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन मलबे में दबे लोगों को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है.
कई देश, सरकारें और कई टीमें यहां चौबीसों घंटे बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. तुर्की के उन 10 प्रांतों में जहां प्राकृतिक आपदा आई है, लोगों की आंखों और दिलों में डर है. लोगों को शरण देने के लिए सुरक्षित स्थानों का आकलन करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि लोग यहां अब कॉन्क्रीट की इमारतों में रहना नहीं चाहते.
स्ट्रक्चरल इंजीनियर और मियामोतो इंटरनेशनल के सीईओ डॉ. किट मियामोटो ने कहा कि ये झटके काफी खतरनाक थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 6 महीनों तक यहां भूकंप के झटके लग सकते हैं. लोगों को भी दरार वाली इमारतों की पहचान करने में मदद की ज़रूरत है कि क्या वे रहने के लिए सुरक्षित हैं. डॉ मियामोटो कहते हैं कि यह इस दशक की सबसे बड़ी आपदा है जो लगभग 10 से 20 मिलियन लोगों को प्रभावित करती है. जो देश का लगभग 15-20% है.
मियामोटो कहते हैं कि आप मरने वालों की संख्या को बढ़ते हुए देख रहे हैं, अभी यह कई हजार के आसपास है. यह 40 हजार से ज्यादा हो सकता है. इसका मतलब है कि घायलों का आंकड़ा लगभग 2 लाख लोगों के करीब हो सकता है. उन्होंने कहा कि 10 प्रांतों के भीतर 10,000 इमारतें जो गिर गई हैं, 50,000-100,000 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि न केवल इमारतें, बल्कि सड़कें और पुल भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. छोटे गांव और कस्बों का सपर्क मार्ग टूट चुका है. अब आलम ये है कि लोग वहां पहुंचने के लिए भी कड़ी मशक्कत कर रहे है.
क्या है इमारत गिरने की वजह?
जब उनसे पूछा गया कि इन इमारतों के गिरने की वजह क्या है? डॉ. मियामोतो ने कहा कि 1997 में तुर्की की बिल्डिंग कोड में भारी बदलाव आया था. क्योंकि बिल्डिंग कोड बदल गया है. भूकंप संबंधी मुद्दों को कैसे हैंडल किया जाए. 1997 के बाद अगर कोड का पालन किया गया, लिहाजा ढांचे को सुरक्षित बनाया गया. बिल्डिंग कोड भी हर समय विकसित होते हैं, मौजूदा बिल्डिंग कोड जितना ही अच्छा है. लेकिन इंजीनियरिंग भी अच्छी होनी चाहिए.

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.









