
'तुम्हारी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनती', इंग्लिश खिलाड़ी ने वॉशिंगटन सुंदर को किया स्लेज, फिर हुआ ये...
AajTak
वॉशिंगटन सुंदर जब भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो दूसरी स्लिप पर मौजूद हैरी ब्रूक ने उन्हें स्लेज किया. ब्रूक का ये माइंडगेम शायद काम कर गया और सुंदर ने तुरंत ही अपना विकेट गंवा दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. ऑफ-स्पिनर सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर चार विकेट झटके. सुंदर के इस शानदार प्रदर्शन के चलते चलते इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई.
वॉशिंगटन सुंदर हालांकि खेल के पांचवें दिन (14 जुलाई) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. भारत की दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए और सिर्फ चार गेंदों का सामना किया. सुंदर को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड किया. सुंदर ने इस मौके पर बल्ले का मुँह थोड़ा सा बंद कर दिया. ऐसे में गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर हवा में उछली. आर्चर ने अपना दायां हाथ स्ट्रेच करते हुए गेंद को लपक लिया.
सुंदर को इस प्लेयर ने किया स्लेज भारत की दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर जब बैटिंग करने आए तो दूसरी स्लिप पर मौजूद इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने उन्हें स्लेज किया. ब्रूक कहते सुनाई दिए, 'तुम्हारी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनती.' ब्रूक का ये माइंडगेम शायद काम कर गया और सुंदर ने तुरंत ही अपना विकेट गंवा दिया.
मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी थी. फिर भारतीय टीम ने भी केएल राहुल के शानदार शतक (100 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत के सामने 193 रनों का टारगेट सेट किया.
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर बर्मिंघम के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से बेहद यादगार जीत हासिल की.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











