
'तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल...', इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस पर किया बड़ा कुबूलनामा
AajTak
बुमराह ने कहा, 'आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा और अपनी बॉडी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा खेलता रहना चाहता हूं. इस वक्त मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई टारगेट नहीं बनाता कि मुझे इतने मैच खेलने हैं या इतने विकेट लेने हैं.'
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बुमराह ने यह स्वीकार किया कि लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल होता है और कहा कि उन्हें आगे चलकर ज्यादा “सेलेक्टिव” होना पड़ेगा. बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह पांचों टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं भी हो सकते हैं.
एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत में बुमराह ने कहा, 'बिल्कुल, यह किसी भी खिलाड़ी के लिए हर फॉर्मेट खेलते रहना आसान नहीं होता. मैं यह कर रहा हूं, लेकिन फिर आपको अपने शरीर की स्थिति और किस टूर्नामेंट को प्राथमिकता देनी है, यह समझना जरूरी हो जाता है.'
31 वर्षीय बुमराह अब तक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 143 आईपीएल मैच भी खेले हैं.
यह भी पढ़ें: बुमराह की MI कोच जयवर्धने से बहस? बाउंड्री लाइन पर हुई तनातनी, VIDEO
बुमराह ने कहा, 'आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा और अपनी बॉडी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा खेलता रहना चाहता हूं. इस वक्त मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई टारगेट नहीं बनाता कि मुझे इतने मैच खेलने हैं या इतने विकेट लेने हैं.'
हालांकि, बुमराह ने 2028 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा को अपने लिए एक बड़ा मोटिवेशन बताया. क्रिकेट को 1900 के बाद पहली बार 2028 के ओलंपिक में शामिल किया जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












