
तिलक-ऋतुराज को मौका, पंत-जडेजा का कमबैक... अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें
AajTak
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को हो गया. 15 सदस्यीय इस टीम के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल गले की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हैं...
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को हो गया. 15 सदस्यीय इस टीम के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल गले की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में राहुल के पास टीम की कमान होगी. आइए जानते हैं इस सेलेक्शन की कुछ अहम बातें...
तिलक-ऋतुराज को मिला मौका
तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की लंबे अर्से बाद वनडे में वापसी हुई है. ऋतुराज ने हाल ही में इंडिया ए के लिए कई शानदार पारियां खेली थीं. जिसके बाद माना जा रहा था कि वो टीम में सेलेक्ट किए जाएंगे. वहीं, तिलक वर्मा पर एशिया कप फाइनल के बाद से मैनेजमेंट लगातार भरोसा बनाए हुए है.
वहीं, गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद माना जा रहा था कि गायकवाड़ और तिलक वर्मा में से किसी एक को मौका दिया जाएगा लेकिन दोनों को ही टीम में शामिल किया गया है.
पंत-जडेजा का कमबैक
ऋषभ पंत का नीली जर्सी में कमबैक हो गया है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें चोट लगी थी, जिसके चलते वह लंबे समय क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्होंने वापसी की और अपनी फिटनेस साबित की. ऐसे में उन्हें अब टीम में शामिल कर लिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












