
ड्रैगन के लिए झलका Taliban का प्यार, कहा- Afghanistan के विकास में China के योगदान का स्वागत
Zee News
तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता सुहैल शाहीन (Suhail Shaheen) ने दावा किया है कि चीन (China) ने अफगानिस्तान में शांति और सुलह को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाई है. अब देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए भी उसका स्वागत है.
बीजिंग: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने वाले जिस कट्टवरवादी इस्लामी समूह तालिबान (Taliban) की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है, पाकिस्तान और चीन उसके साथ दोस्ती करने को आतुर नजर आ रहे हैं. वहीं तालिबान भी अपने इन दोस्तों को लेकर खासा आशान्वित है. अब तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने चीनी सरकारी मीडिया से कहा है कि चीन (China) ने अफगानिस्तान में शांति और सुलह को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाई है और देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए हम फिर से उसका स्वागत करते हैं. पिछले दिनों तालिबानी आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के बड़े शहरों, प्रांतों पर एक के बाद एक कब्जा करते हुए राजधानी काबुल (Kabul) को भी हथिया लिया. तालिबानी शासन आते ही यहां के हजारों नागरिक, विदेशी नागरिक तालिबानी कहर से बचने के लिए भागने लगे. लोग खौफ में हैं कि उन्हें फिर से 20 साल पहले के उस जीवन में लौटना पड़ेगा जो तालिबानी शासन (Taliban Rule) के समय में नर्क जैसा हो गया था. चूंकि चीन ने रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह तालिबान के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी, लिहाजा अब वो इन बदले हालातों का फायदा उठाने की फिराक में है.More Related News
