
ड्रीम कार के लिए किया 10 साल इंतज़ार, शोरूम से निकलने के 1 घंटे बाद ही जलकर खाक हुई Ferrari
AajTak
Ferrari Catches Fire: एक म्यूजिक प्रोड्यूसर की करोड़ों की Ferrari 458 Spider कार ड्राइविंग के चंद घंटों में ही आग का गोला बन गई. बताया जा रहा है कि अपनी इस ड्रीम कार को खरीदने के लिए कार मालिक ने तकरीबन 10 साल तक का इंतजार किया था, जो डिलीवरी के 1 घंटे के बाद ही जलकर ख़ाक हो गई.
Ferrari 458 Spider Catches Fire: हर कोई अपनी ड्रीमकार में सफर करना चाहता है. अपनी पसंदीदा कार की सवारी के लिए लोग कई तरह के जतन भी करते हैं. लेकिन क्या हो अगर सालों तक इंतज़ार करने और पैसे जुटाने के बाद जब आपको अपनी ड्रीम कार मिले और कुछ घंटों में ही वो जलकर खाक हो जाए तो... कुछ ऐसा ही मामला जापान में देखने को मिला है. जहां एक म्यूजिक प्रोड्यूसर की करोड़ों की Ferrari 458 Spider कार डिलीवरी के चंद घंटों के बाद ही आग का गोला बन गई.
ग्लोबल वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो के रहने वाले 33 वर्षीय म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकॉन ने हाल ही में फेरारी 458 स्पाइडर स्पोर्ट कार खरीदी थी. लेकिन कार की डिलीवरी के कुछ घंटों के बाद ही उनकी कार सड़क पर चलते हुए अचानक धू-धू कर जल गई. इस घटना ने करोड़ों की लग्ज़री स्पोर्ट कार की सेफ्टी पर भी सवाल खड़ा किया है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कार में आग कैसे लगी. इस घटना से कार मालिक को गहरा सदमा लगा, क्योंकि उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली इस गाड़ी को खरीदने के लिए 10 साल से अधिक समय तक इंतजार किया था.
कैसे हुआ हादसा...
बताया जा रहा है कि बीते 16 अप्रैल को होनकॉन को अपनी कार की डिलीवरी मिली थी. जब वो अपनी कार को डीलरशिप से लेकर निकलें और टोक्यो के मिनाटो एरिया से गुजर रहे थें उसी वक्त उनकी कार में कुछ गड़बड़ी हुई. उनकी नज़र कार के पिछले हिस्से पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि कार के पीछे से सफेद धुंआ निकल रहा है. वो समझ गएं कि कार में कुछ तकनीकी खराबी हुई है.
धुंआ निकलते देखे होनकॉन ने तत्काल अपनी कार सड़क पर रोक दी और बाहर कूद गए. लेकिन सिर्फ़ 20 मिनट के भीतर ही, जिस कार के लिए उन्होंने सालों इंतज़ार किया था वो उनकी आंखों के सामने आग की लपटों से घिरी सड़क पर खड़ी थी. होनकॉन ने अपनी इस ड्रीम कार को खरीदने के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय का इंतज़ार किया था. जब वो डीलरशिप से अपनी नई फेरारी कार लेकर निकले उसके 1 घंटे के भीतर ही ये हादसा हुआ.
डिलीवरी के 1 घंटे के भीतर लगी आग...

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












