
डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकार तो मां की साड़ी पहन यामी गौतम ने लिए सात फेरे, खूब बटोरी थीं सुर्खियां
ABP News
एक इंटरव्यू में यामी गौतम से पूछा गया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी के लिए डिजाइनर लहंगे की बजाय मां की साड़ी को क्यों चुना.
यामी गौतम ने बीते साल शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. जैसे ही 4 जून को उनकी ये शादी की तस्वीर सामने आई हर कोई दंग रह गया और मिनटों में यामी और आदित्य धर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. यामी बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी थीं. और उनका वेडिंग लुक काफी पसंद किया गया था. उन्होंने किसी डिजाइनर लहंगे की बजाय अपनी मां की साड़ी पहन सात फेरे लिए थे. लेकिन ये किसी खास वजह से हुआ था. वो वजह क्या थी चलिए बताते हैं आपको.
डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकारहाल ही में यामी गौतम ने वो वजह बताई. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी के लिए डिजाइनर लहंगे की बजाय मां की साड़ी को क्यों चुना. तो उन्होंने उनके साथ हुए एक पुराने किस्से का जिक्र किया. उनके मुताबिक एक बार उन्हें किसी फेमस डिजाइनर ने अपना लहंगा देने से ही इंकार कर दिया था. ये भेदभाव देख वो काफी दुखी हुईं और तब उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो अपनी शादी में किसी डिजाइनर का लहंगा नहीं पहनेंगी बल्कि वो करेंगीं जो वो चाहती हैं.
