
ट्रेविस हेड की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया को 17 करोड़ का नुकसान, लेकिन टूट गए ये महारिकॉर्ड
AajTak
हेड ने एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाकर इंग्लैंड को दो दिनों में हरा दिया. उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने मैच को सिर्फ छह सेशन में खत्म कर दिया, जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टिकट और प्रसारण में 3 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में एशेज इतिहास की एक यादगार पारी खेली. उन्होंने 69 गेंद में शतक जमाया और 123 रनों की आतिशी पारी खेलकर इंग्लैंड के 205 रनों को चेज कर लिया. जिसके चलते कई महीनों की उम्मीदों और हाइप के बाद, पर्थ में पहला एशेज टेस्ट मात्र दो दिनों में ही खत्म हो गया. लेकिन इस जीत से ऑस्ट्रेलिया जहां गदगद होगा वहीं इससे करोड़ों का नुकसान भी हुआ है.
दरअसल, हेड के धमाकेदार प्रदर्शन और मैच में हुई बेहद खराब बल्लेबाज़ी की वजह से मुकाबला छह सेशन में ही खत्म हो गया, जिससे मेज़बानों को 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ. यह लगभग ₹17 करोड़ के बराबर है, क्योंकि मैच के तीसरे दिन के लगभग सभी टिकट बिक चुके थे. चौथे दिन की बिक्री भी दूर नहीं थी. लेकिन खेल वहीं खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें: 16 चौके, 4 छक्के... हेड ने अकेले उड़ा दी इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा, बनाई कई रिकॉर्ड
एशेज ओपनर ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया में भारत की बड़ी प्रवासी आबादी के बावजूद, इसी मैदान पर हुए पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 मुकाबले की तुलना एशेज ओपनर से कमतर पड़ी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच जिसमें विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के शतक लगे, उसमें चार दिनों में कुल 96,463 दर्शक आए. लेकिन सिर्फ दो दिनों में ही एशेज टेस्ट ने इसे पार कर लिया, जहां 101,514 दर्शक इस अब तक के सबसे अजीब टेस्ट मैच को देखने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट का दो दिन में निकला नतीजा... याद आ गया केपटाउन का मैच, तब टीम इंडिया ने रचा था इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












