
टी20 वर्ल्ड कप के लिए IPL रहेगा बेहद खास... खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टॉम मूडी ने कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी20 जैसी लीग में प्रदर्शन काफी मायने रखेगा, क्योंकि इसका टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा.
T20 WC selection: इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में कैसे खिलाड़ी चलेंगे..? इस सवाल पर अनुभवी कोच टॉम मूडी की प्रतिक्रिया बेहद अहम है. मूडी ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी20 जैसी लीग में प्रदर्शन काफी मायने रखेगा, क्योंकि इसका टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा.
2024 का टी20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम की ओर से कराई गई वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है.’
58 साल के मूडी ने कहा, 'अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है.’
मूडी ने कहा, ‘इससे आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो टी20 विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है.’ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार रखे थे. टॉम मूडी ने 1987 से 1999 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 वनडे मैच खेले और 1211 रन बनाए, साथ ही 52 विकेट भी विकेट निकाले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट भी खेले.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










