
'टीम तोड़ी गई...', कोहली के भाई का BCCI पर बड़ा आरोप, विराट–रोहित को लेकर सनसनीखेज दावा
AajTak
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने टीम इंडिया की गिरती टेस्ट फॉर्म को लेकर BCCI, कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं पर कड़ा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें टीम से हटाया गया.
भारत जब 12 महीनों में दूसरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश की कगार पर खड़ा है, तब विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर करारा हमला बोला. उन्होंने टीम की गिरती हालत के लिए इन्हीं को जिम्मेदार ठहराया. उनके पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दिए गए, लेकिन तब तक वायरल हो चुके थे. यह पोस्ट तब आए जब भारत गुवाहाटी टेस्ट में 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दो झटके खाकर गहरी मुश्किल में था.
दिसंबर 2012 से अक्टूबर 2024 तक भारत ने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी. यह मजबूत टीम विराट कोहली की कप्तानी में बनी थी और 2022 की शुरुआत में उन्होंने जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंप दी. कोहली के दौर में भारत सिर्फ घरेलू मैदान पर ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर दुनिया की सबसे सफल विदेशी टीमों में भी गिना जाने लगा.
इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर विकास ने पुराने और मौजूदा दौर के अंतर को रेखांकित करते हुए लिखा कि जो टीम कभी विदेश में जीतने के सपने देखती थी, वह आज घर में ही मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने BCCI पर 'अनावश्यक और जिद्दी बदलावों' का आरोप लगाया, जिन्हें उन्होंने टीम की गिरावट का कारण बताया.
डिलीट किया गया पोस्ट -
'एक समय था जब हम विदेशों में जीतने निकला करते थे… अब हम भारत में भी मैच बचाने उतर रहे हैं… जब आप ठीक चल रही चीजों को जबरन बदलते हैं, तो यही होता है…'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












