
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से इस शख्स की विदाई, मोहम्मद सिराज हुए भावुक, बोले- अलविदा कहना आसान नहीं...
AajTak
सोहम देसाई ने भारतीय टीम से पहले गुजरात की रणजी टीम की फिटनेस पर भी काम किया. सोहम की खुद की फिटनेस गजब की है. वो जिम में खिलाड़ियों के साथ ही खुद पर भी काफी मेहनत करते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया से जुड़ा सख्त फैसला लिया. BCCI ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को हटाने का फैसला लिया था. वहीं स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर की भी छुट्टी कर दी गई. बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच टी. दिलीप को हटाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में बोर्ड ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया और टी. दिलीप को फिर से फील्डिंग कोच बनाया है.
सोहम ने लिखा इमोशनल नोट, सिराज भी हुए भावुक
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई 31 मई को आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से अलग हो गए. सोहम देसाई रवि शास्त्री के समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में देसाई ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया. सोहम देसाई ने उन अविश्वसनीय उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जिसके वो साक्षी रहे हैं.
सोहम देसाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इतने सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. पहले दिन से ही मेरा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट था- मानसिक बाधाओं को तोड़ना, वैश्विक उत्कृष्टता की ओर बढ़ना, अपने मूल्यों के प्रति सच्चे रहना, कभी भी असफलता से नहीं डरना और हर हाल में अपना योगदान देते रहना.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं रवि शास्त्री और विराट कोहली का हमेशा आभारी रहूंगा, जिन्होंने एक 29 वर्षीय युवा को उसके सपने के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर आने का मौका दिया. राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के लिए मैं क्या कह सकता हूं? आपके विश्वास, समर्थन और भरोसे ने इस यात्रा के हर कदम को आकार दिया है. आप लोगों का जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












