
टीम इंडिया के लिए अब आसान नहीं WTC का गणित, फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा
AajTak
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ये चौथा संस्करण है. न्यूुजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रमश: पिछले तीन चक्र की विजेता टीम्स रहीं. मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा दिख रहा है, जो 100 प्रतिशत अंकों के साथ टेबल में पहले नंबर पर है.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. भारत मैच की चौथी पारी में 124 रनों के टारगेट का पीछा नहीं कर पाया था. पूरी टीम खेल के तीसरे दिन सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई थी. इस हार के चलते भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. कोलकाता टेस्ट मैच की हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 में भारत की उम्मीदों को गहरी चोट पहुंचाई है.
भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में शानदार शुरुआत की थी. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. फिर वेस्टइंडीज को अपने घर पर 2-0 से हराकर स्थिति मजबूत कर ली थी. इसके बाद ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार ने भारत की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.
कोलकाता टेस्ट की हार के बाद भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में चौथे स्थान पर लुढ़क चुकी है. भारत का अंक प्रतिशतत (PCT) 54.16 है. ऑस्ट्रेलिया (100 प्रतिशत), साउथ अफ्रीका (66.67 प्रतिशत) और श्रीलंका (66.67 प्रतिशत) भारत से आगे है. हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीम्स की तुलना में बेहतर स्थिति में है.
भारत के 10 मुकाबले अब भी बाकी डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत को 10 मुकाबले और खेलने हैं. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में उसे भाग लेना है. फिर अगले साल अगस्त में भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर दो टेस्ट मैच खेलेगी. अगले ही साल अक्टूबर-नवंबर में भारत को न्यूजीलैंड की धरती पर दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं. वहीं साल 2027 में जनवरी-फरवरी के दौरान भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी, जो डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत की आखिरी सीरीज होगी.
भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के मौजूदा संस्करण में कुल 18 टेस्ट मैच खेलने थे, जिसमें से उसने 8 मुकाबले खेल लिए हैं. अब भारत के जो 10 मुकाबले होने हैं, उसमें तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है. दूसरी टीमें भी आने वाले दिनों में कई मुकाबले खेलेंगी. न्यूजीलैंड ने तो अपना अभियान शुरू भी नहीं किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












