
जो रूट ने शतक जड़कर रचा इतिहास, पोटिंग-संगकारा पीछे छूटे, हैरी ब्रूक ने भी बनाए खास रिकॉर्ड
AajTak
भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से रनचेज में शतकीय पारियां खेलीं. इस दौरान जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई.
भारतीय टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में जो रूट और हैरी ब्रूक ने यादगार प्रदर्शन किया. दोनों ने इंग्लैड की ओर से रनचेज में शतकीय पारियां खेलीं. जो रूट ने 12 चौके की मदद से 152 गेंदों पर 105 रन बनाए रूट के टेस्ट करियर का ये 39वां शतक रहा. रूट अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजी की सूची में कुमार संगकारा को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं.
यह जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13वां शतक रहा. साथ ही ओवरऑल इस टीम के विरुद्ध इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक रहा, जो स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं.
सर्वाधिक टेस्ट शतक 51- सचिन तेंदुलकर (भारत) 45- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) 41- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 39*- जो रूट (इंग्लैंड) 38- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
जो रूट का घर पर ये 24वां टेस्ट शतक रहा. घर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में जो रूट अब टॉप पर आ चुके हैं. रूट ने रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया, जिन्होंने अपने घर में 23-23 टेस्ट शतक जड़े थे.
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब जो रूट ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. साथ ही ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. इस मामले में जो रूट केवल डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक बार टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन 3 - जो रूट (इंग्लैंड) 2- एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) 2 - जहीर अब्बास (पाकिस्तान) 2- यूनुस खान (पाकिस्तान) 2- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) 2- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












