
जोश में टीम इंडिया... फॉर्म में लौटा कप्तान, मेलबर्न में आज ऑस्ट्रेलिया से ‘आर या पार’ की जंग
AajTak
टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर फॉर्म में शानदार वापसी की थी, जिसमें उनका 125 मीटर लंबा सिक्स चर्चा का विषय रहा.
कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने जैसे ही फिर से रफ्तार पकड़ी, टीम इंडिया के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. शुक्रवार को भारत ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में उतरने जा रहा है- मकसद साफ है, लय बरकरार रखना और सीरीज में बढ़त बनाना. मैच भारतीय समयानुसार दोहपर 1.45 बजे से खेला जाएगा.
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे- ये तीनों नाम अब टी20 क्रिकेट में पावर-हिटिंग के पर्याय बन चुके हैं. अपने आक्रामक अंदाज से इन्होंने बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल दी है. हालांकि टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान सूर्या के बल्ले का सूखा फॉर्म था.
125 मीटर का छक्का... और सूर्या की धमाकेदार वापसी
5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में 39 रन ठोक दिए. जोश हेजलवुड पर लगाया गया उनका 125 मीटर ऊंचा छक्का दर्शकों की यादों में लंबे समय तक रहेगा. ये पारी न सिर्फ सूर्या की वापसी का संकेत थी, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने वाली साबित हुई.
Captain shows the way - fearless batting, full hitting! 👊! 💥🏏#TeamIndia have gotten off to a flier in the 1st T20I! 🙌#AUSvIND 👉 1st T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/nKdrjgZhGQ pic.twitter.com/SNupE51eLd
बारिश ने बिगाड़ा कैनबरा का खेल, लेकिन...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












