
जेमिमा और अमनजोत की ताबड़तोड़ बैटिंग, भारत ने लगातार दूसरे T20 मैच में दी इंग्लैंड को पटखनी
AajTak
भारत ने लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने शानदार अर्धशतकों के साथ भारत को मुश्किल से उबारा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 181 रन बनाए.
जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए बल्ले से कमाल दिखाया और 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी मदद से महिला टीम ने 181 रन बनाने में सफल हुई. जेमिमा ने शानदार अर्धशतक जड़ा जबकि अमनजोत ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया और आखिरी गेंद तक डटी रहीं.
जेमिमा औऱ अमनजोत की शानदार बैटिंग
भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे. शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर सस्ते में पवेलियन लौट गई थीं. इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने पारी को संभाला. दोनों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आक्रामक आक्रमण का डटकर सामना किया और अर्धशतक जमाए.
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट की 'क्रिस गेल'... जिसने जड़ा था तूफानी शतक, अब भी कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेमिमा ने जहां 41 गेंदों में 63 रन बनाए वहीं अमनजोत ने भी 40 गेंदों में 63 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












