
जीत ऐसी कि हर तरफ बजा भारत का डंका... दिग्गजों ने लुटाया टीम इंडिया पर प्यार
AajTak
भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर न सिर्फ मैच, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट के दिग्गजों और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जुझारूपन, धैर्य और कौशल की जमकर सराहना की.
पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर न सिर्फ मैच, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट के दिग्गजों और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जुझारूपन, धैर्य और कौशल की जमकर सराहना की.
इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन के खेल के अंत तक स्कोर था– 339 रन पर 6 विकेट. खेल को बारिश और खराब रोशनी ने रोक दिया. अंतिम दिन इंग्लैंड को मात्र 35 रन और बनाने थे, जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार थी. मुकाबला बेहद संतुलन में था, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर सिमट गई और भारत को मिली ऐतिहासिक जीत.
मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 104 रन देकर 5 अहम विकेट चटकाए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर 4 विकेट निकाले. दोनों गेंदबाजों की जोड़ी ने इंग्लैंड की उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया.
क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं
सचिन तेंदुलकर- 'टेस्ट क्रिकेट रोंगटे खड़े कर देने वाला. 2-2 की श्रृंखला. प्रदर्शन दस में से दस. भारतीय क्रिकेट के महानायकों. क्या शानदार जीत!'
Test cricket… absolute goosebumps. Series 2–2, Performance 10/10! SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












