
जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलेंगे या नहीं? सेलेक्टर्स से कह दी अपने मन की बात
AajTak
बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में भाग नहीं लिया है. तब बुमराह ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है.
एशिया कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा बूस्ट मिला है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध बताया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को सूचित किया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और टी20 फॉर्मेट में होने जा रहे इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए PAK टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान आउट, सलमान आगा करेंगे कप्तानी
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है, इसके लिए मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होगी. एक सूत्र ने इस अंग्रेजी अखबार से कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. चयन समिति अगले हफ्ते बैठक करके इस पर चर्चा करेगी.'
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कब खेला था आखिरी टी20? जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में भाग नहीं लिया है. तब बुमराह ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल में बुमराह ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तीन बार हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने बड़ा प्लान बनाया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के मद्देनजर पहले बेंगलुरु में कैम्प लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंचकर तैयारी शुरू कर देंगे.

Virat kohli instagram deactivate: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 270 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट “Profile isn’t available” दिखा रहा है. कोहली या इंस्टाग्राम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. भाई विकास का अकाउंट भी नजर नहीं आ रहा, जिससे सस्पेंस और गहरा गया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.










