
चूहों की बढ़ती तादाद से परेशान हुआ Australia, भारत से मांगा 'Bromadiolone' जहर
Zee News
ऑस्ट्रेलिया (Australia) इन दिनों चूहों (Mice) से जुड़े एक बड़े संकट का सामना कर रहा है. उसने इस संकट से बाहर निकालने में भारत की मदद मांगी है.
सिडनी: चूहे (Mice) यूं तो अक्सर सभी घरों में पाए जाते हैं और लोग आमतौर पर इन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं. अगर कहीं चूहों का प्रकोप बढ़ जाता है तो लोगों के लिए वहां रहना दूभर हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी इन दिनों चूहों (Mice) से जुड़े ऐसे ही बड़े संकट का सामना कर रहा है. चूहों ने वहां के किसानों का जीना हराम कर दिया है. चूहे उनकी नई उगी और पकी हुई फसलों को नष्ट कर रहे हैं. हालात से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अब भारत से मदद मांगी है.More Related News
