
चीन का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है जापान! ताइवान से लिया सबक
Zee News
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ताइवान प्रकरण के बाद जापानी लोगों और नेताओं में चीन के खिलाफ अस्तित्व के खतरे को लेकर भावनाएं प्रबल होती जा रही हैं.
नई दिल्ली. चीन ने जिस तरह ताइवान के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया है उससे जापान बेहद सजग हो गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शक्ति का इस्तेमाल न करने की अपनी नीति के बावजूद जापान अब डिफेंस फिलॉसफी में चेंज करता दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ताइवान प्रकरण के बाद जापानी लोगों और नेताओं में चीन के खिलाफ अस्तित्व के खतरे को लेकर भावनाएं प्रबल होती जा रही हैं.
हाल के समय में पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते विवाद और अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी करने के कारण चीन को लेकर जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जून महीने में निशाना साधा था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि ' आज का यूक्रेन, कल का ईस्ट एशिया हो सकता है'. यानी आज जो यूक्रेन में हो रहा है वह कल पूर्वी एशिया में हो सकता है. किशिदा का निशाना साफ तौर पर चीन की तरफ था.
