
चिन्नास्वामी स्टेडियम से छीनी गई वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी, ICC ने जारी किया नया शेड्यूल
AajTak
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को अब नवी मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में किया जाना है.
आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है. अब इस वर्ल्ड कप के दौरान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले नहीं खेले जाएंगे. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को अब नवी मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है. नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में अधिकतम पांच मैच खेले जाएंगे.
इनमें तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल और संभवतः 2 नवंबर को महिला क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण का खिताबी मुकाबला भी शामिल है. अगर फाइनल में पाकिस्तानी टीम पहुंचती है तो ही मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदास स्टेडियम में होगा. बता दें कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अनसेफ घोषित किया गया था.
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में किया जाना है. डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) में मुकाबले खेले जाएंगे.
RCB की विक्ट्री परेड के दौरान मची थी भगदड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड हुई थी. इस विक्ट्री परेड के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए थे. साथ ही 50 से ज्यादा लोग इंजर्ड हुए थे. इस वाकये के बाद जस्टिस जॉन माइकल डी'कुन्हा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन हुआ, जिसने अपनी जांच में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित माना.
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का मानना है कि नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के लिए एक आदर्श वेन्यू है. उन्होंने कहा, 'नवी मुंबई हालिया सालों में महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार वेन्यू बनकर उभरा है. अंतरराष्ट्रीय मैचों और महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दौरान इसे जो समर्थन मिला है, वह उल्लेखनीय है. इसके चलते खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है और फैन्स को प्रेरणा मिली है. मुझे यकीन है 12 साल बाद भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के मैचों के दौरान भी यही एनर्जी देखने को मिलेगी.'
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को कोलंबो या नवी मुंबई में होगा. यदि पाकिस्तानी टीम अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती है तो वो पहला सेमीफाइनल कोलंबो में खेलेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












