
चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में ट्विस्ट... हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले KSCA के दो अधिकारियों का इस्तीफा
AajTak
RCB की विक्ट्री परेड के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 फैन्स की मौत हो गई थी. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया था. हाईकोर्ट अगली सुनवाई 10 जून को करेगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने PBKS (पंजाब किंग्स) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का खिताब जीत लिया था. खिताबी जीत के अगले दिन यानी 4 जून (बुधवरा) को RCB की विक्ट्री परेड बेंगलुरु में आयोजित हुई थी. लेकिन इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अप्रिय घटना हुई और भगदड़ में 11 फैन्स की मौत हो गई.
KSCA के दो अधिकारियों का इस्तीफा
इस हादसे के बाद RCB, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. FIR दर्ज होने के बाद KSCA और RCB ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. दूसरी ओर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया था और पूरे स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी. हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई 10 जून को करेगा.
यह भी पढ़ें: कौन हैं निखिल सोसाले? जो बेंगलुरु भगदड़ मामले में हुए गिरफ्तार... अनुष्का संग साये की तरह रहे साथ
अब इस मामले में नया ट्विस्ट आते दिख रहा है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. दोनों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ा है.
बयान में कहा गया, 'यह सूचित करना चाहते हैं कि बीते दो दिनों में जो अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं, उसमें हमारी भूमिका बेहद सीमित थी. लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, हमने कल रात (06.06.2025) को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे का पत्र हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को सौंप दिया है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












