
घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार... अब BCCI अध्यक्ष बनने जा रहे मिथुन मन्हास, ये है उनकी अनकही कहानी
AajTak
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज मिथुन मन्हास बीसीसीआई के 37वें अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. यह अप्रत्याशित निर्णय क्रिकेट जगत को चौंका रहा है, क्योंकि उनका नाम अध्यक्ष पद के दावेदारों में पहले चर्चा में नहीं था.
भारतीय क्रिकेट में अक्सर फैसले अप्रत्याशित होते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ उसने पूरी बिरादरी को हैरत में डाल दिया. दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मिथुन मन्हास, जिन्हें ज्यादातर लोग एक भरोसेमंद रणजी खिलाड़ी के रूप में जानते हैं, अब बीसीसीआई के 37वें अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
45 साल के मिथुन मन्हास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा.
दिल्ली रणजी टीम में उन्होंने लंबे समय तक कप्तानी की और कई मौकों पर अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. बाद में वे जम्मू-कश्मीर लौटे, जहां खिलाड़ी और प्रशासक दोनों भूमिकाओं में योगदान दिया.
Honoured to be present during the nomination of Mr. Mithun Manhas for BCCI President and Mr. Devajit Lon Saikia for BCCI Secretary! Wishing them all the best as they take on these crucial roles in shaping Indian cricket's future!#BCCI #IndianCricket #JSCA@BCCI pic.twitter.com/6Hn86ZPB6t
'बीसीसीआई में कम विकल्प, लेकिन बड़ा सरप्राइज'
बीसीसीआई चुनावों पर गहरी पकड़ रखने वाले एक वरिष्ठ प्रशासक ने इस फैसले को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे भाजपा ने दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने मुख्यमंत्री कैसे चुने. किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था. बीसीसीआई में भी यही हुआ. हालांकि मन्हास जैसे खिलाड़ी के लिए संयुक्त सचिव का पद ज्यादा उपयुक्त होता, जबकि कोषाध्यक्ष की कुर्सी टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट को मिल रही है. जब चुनावी सूची में गांगुली और हरभजन जैसे 100+ टेस्ट खेलने वाले दिग्गज मौजूद थे, तब मन्हास का अध्यक्ष बनना निश्चित रूप से सबको चौंकाने वाला है.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












