गिल के खेलने पर सस्पेंस, अफ्रीकी स्पिनर्स की चकरघन्नी... गुवाहाटी टेस्ट में 'गुरु' गंभीर अब तरकश से निकालेंगे कौन सा तीर?
AajTak
कोलकाता में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने जिस तरह से ढेर हो गई, उससे कई सवाल उपजे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि गौतम गंभीर गुवाहाटी में 22 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट में अपने तरकश से कौन सा तीर निकालेंगे, जिससे टीम कसम से कम सीरीज में बराबरी कर सके.
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को जीता-जिताया मैच हारने पर मजबूर कर दिया, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. पहला सवाल तो यह कि अफ्रीकी स्पिनर्स साइमन हार्मर और केशव महाराज से यह टीम कैसे उबरेगी?
दूसरा सवाल यह है कि कप्तान शुभमन गिल अगर गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो फिर नंबर उनकी जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा? वहीं तीसरा सवाल यह कि क्या हेड कोच गौतम गंभीर अब भी ऑलराउंडर्स को खिलाकर बैटिंग लाइनअप को लंबा करने का मोह त्यागेंगे या नहीं.
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीत के लिए महज 124 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन शुभमन ब्रिगेड ये रन भी नहीं बना सकी. नतीजतन अफ्रीकी टीम ने भारत में 15 साल बाद टेस्ट मैच जीत में हासिल की.
कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम के लिए साइमन हार्मर और केशव महाराज नासूर बन गए थे. दोनों ने मिलकर कुल 11 विकेट झटके थे, इसमें अकेले हार्मर ने ही महज 51 रन खर्च कर दोनों पारियों में 8 विकेट झटके थे. उनके यह 8 विकेट ही टर्निंग पॉइंट साबित हुए. जिसकी वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच बने. अब सवाल है कि हेड कोच गंभीर इन 2 स्पिनर्स से निपटने के लिए गुवाहाटी में क्या रणनीति बनाएंगे. गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है.
South Africa win the 1st Test by 30 runs.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd Test. Scorecard ▶️https://t.co/okTBo3qxVH #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/21LHhUG5Rz
कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल की गर्दन में दिक्कत हुई थी. ऐसे में अब भारतीय कप्तान गिल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने पुष्टि की कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे. ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह कौन खेलेगा. देखा जाए तो उनकी जगह इस पोजीशन पर खेलने के सबसे अहम दावेदार साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल हैं, संभवत: उनको ही टीम में मौका मिलेगा. चूंकि साई सुदर्शन लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं, ऐसे में उनके खेलने के ज्यादा चांस हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












