
गोल्डकोस्ट तो जीते लेकिन ये 2 खामियां टीम इंडिया को पड़ सकती हैं भारी... T20 WC से पहले करना होगा दूर
AajTak
इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. लेकिन दूसरे टी20 में भारत की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. अभिषेक शर्मा के 68 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. बाकी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में अब 2-1 से बढ़त बना ली है. आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाना है. अगर भारत वो मैच जीतता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. लेकिन अगर हार हुई तो भी सीरीज 2-2 की बराबरी पर ही खत्म होगी. यानी टीम इंडिया को सीरीज हार का खतरा नहीं है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सुकून देने वाली बात है. लेकिन अक्सर जीत में खामियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है. ऐसी ही दो गलती भारतीय टी20 टीम के साथ भी है.
मिडिल ऑर्डर में नहीं दिख रहा दम
इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. लेकिन दूसरे टी20 में भारत की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. अभिषेक शर्मा के 68 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. बाकी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस मैच में हर्षित राणा ने 35 रन बनाए. नतीजा भारत मैच हार गया.
तीसरे टी20 में भी भारत ने 188 रन चेज करके मैच तो जीता लेकिन उस मैच के हीरो वाशिंगटन सुंदर रहे. कोई भी टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर का बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका. जितेश ने जरूर 13 गेंद में 22 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: पहले बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंद से ऑस्ट्रेलिया को नचाया...अक्षर पटेल बने गोल्ड कोस्ट टी20 में भारत के X फैक्टर
अब गुरुवार को खेले गए चौथे टी20 की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. लेकिन इस पारी में भी मिडिल ऑर्डर पूरी तरह नाकाम दिखा. केवल गिल के बल्ले से 46 रन आए. खास बात रही की एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. कप्तान सूर्या भी कुछ खास नहीं कर सके.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












