
गोली लगी, कार एक्सीडेंट हुआ... ऐसे 'भूतिया डॉल' ने नर्क बना दी महिला की जिंदगी
AajTak
ब्रिटेन की सबसे 'हॉन्टेड डॉल'खरीदने के बाद एक महिला की जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई. ऐसा उस महिला ने दावा किया है जो अजीबोगरीब खिलौने और शापित चीजों को कलेक्ट करने का शौक रखती है. जानते हैं क्या है उस डरावनी शापित गुड़िया की कहानी.
ब्रिटेन की एक महिला के पास अजीबोगरीब और अलग-अलग अफवाहों से जुड़े खिलौनों, गुड़िया और तंत्र-मंत्र से जुड़ी चीजों का कलेक्शन है. उस महिला का दावा है कि उसने ब्रिटेन की सबसे डरावनी गुड़िया को जब से अपने कलेक्शन में शामिल किया है, उसकी मुश्किलें बढ़ गई है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्नवॉल की 43 साल की कैंडिस कोलिन्स ने पिछले साल नॉर्मन नामक भूतिया गुड़िया खरीदी थी. तब से इसे अपने शापित वस्तुओं के संग्रह में शामिल कर लिया है - लेकिन उनका कहना है कि उसे घर लाने के बाद हालात बदतर हो गए हैं.
गुड़िया के कारण नर्क बन गई है जिंदगी गुड़िया खरीदने वाली महिला का कहना है कि इससे उसकी जिंदगी 'नर्क' बन गई है. ब्रिटेन की सबसे भूतिया गुड़िया खरीदने वाली इस महिला ने खुलासा किया है कि कैसे वह गुड़िया उसके लिए हालात को नर्क से भी बदतर बना दिया.
महिला चलाती है पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटिंग ग्रुप कॉर्निश घोस्ट व्हिस्पर्स नामक एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटिंग ग्रुप चलाने वाली कैंडिस ने क्रिश्चियन हॉक्सवर्थ से नॉर्मन को खरीदा था. उन्होंने दावा किया कि eBay से 3 पाउंड में खिलौना खरीदने के बाद, उन्हें कई बुरी घटनाओं का सामना करना पड़ा. इनमें उनका अपेंडिक्स फटना, गोली लगना और कार के ब्रेक खराब होने की वजह से एक्सीडेंट शामिल है.
कई डरावनी चीजों का घर में होता है आभास अब कैंडिस का कहना है कि वह भी संघर्ष कर रही हैं. कैंडिस ने कहा कि मुझे लगातार फुसफुसाहटें सुनाई देती हैं और ऐसा लगता है जैसे कोई हमें देख रहा है. मुझे कुछ बुरे सपने आए हैं, जैसे सड़क पर कोई हमारा पीछा कर रहा हो और फिर स्ट्रीट लैंप एक-एक करके बुझते गए, जब तक कि चारों तरफ घना अंधेरा नहीं छा गया.
मेरे पीछे गुड़ियों के कदमों की आवाज़ आती है. जहां मैं दौड़ना शुरू कर देती हूं और जैसे-जैसे वह मेरे करीब आती हैं, मैं तेजी से दौड़ती जाती हूं. मैं हमेशा किसी के दरवाज़े पर दस्तक देकर मदद मांगती हूं कि वह मुझे वहां से निकाल दे.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












