
गूगल मैप में बर्फ के बीच दिखा ये 'रहस्यमयी दरवाजा', एक्सपर्ट भी खोज रहे इसका जवाब
AajTak
अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी विशाल द्वार मिला है. लोग इसे एलियन का स्पेसक्राफ्ट या अंटार्कटिका के अंदर जाने का रास्ता बता रहे हैं. इंटरनेट पर एक यूजर को गूगल मैप में यह जगह दिखाई दी है. इसके बाद से यह तस्वीर वायरल हो रही है.
अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी द्वार मिला है. इसको लेकर इंटरनेट पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ इसे एलियंस का बर्फ से ढका स्पेस क्राफ्ट बता रहे हैं तो कुछ इस हिममानव का गेस्ट हाउस बता रहे हैं. इसको लेकर एक से बढ़कर एक वाइल्ड थ्योरियां दी जा रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गूगल मैप पर दिखे इस स्थान का फोटो डाल कर सिर्फ इतना पूछा - अंटार्कटिका में विशाल दरवाजा ? इसके बाद इसको लेकर तरह-तरह की थ्योरियां लोग बताने लगे. गूगल मैप पर यह रहस्यमयी विशाल दरवाजा पूर्वी अंटार्कटिका के जापानी अनुसंधान चौकी शोवा स्टेशन के ठीक दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
अंटार्कटिका में बन गया है रहस्यमयी दरवाजा सोशल मीडिया पर अंटार्कटिका के इस विशाल रहस्यमयी द्वार को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि यह तो बोइंग विमान का एक दरवाजा है. उसके कहने का मतलब था कि पिछले जनवरी में उसी इलाके में हवाई दुर्घटना हुई थी. इसी के संदर्भ में उसने पूछा कि क्या वहां डोर डैश भी मिलेगी.
लोग दे रहे तरह-तरह के अटपटे थ्योरी गूगल मैप पर मिले इस रहस्यमयी संरचना को लेकर कई प्रोफेसर और साइंटिस्ट भी मजे ले रहे हैं. एक ज्वालामुखी विशेषज्ञ ने कहा कि जैसा लोग इसको लेकर बातें कर रहे हैं. वैसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ एक पिघलता हुआ ग्लेशियर का टुकड़ा है, जो एक प्राकृतिक घटना का हिस्सा है.
एक्सपर्ट ने बताई प्राकृतिक घटना एक दूसरे एक्सपर्ट ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बर्फ के नीचे जाने के कारण एक छोटी चट्टानी रिज का उभार बन गया है. यह उभार दरवाजे के ऊपरी हिस्से का निर्माण करता दिख रहा है. वहीं द्वार के किनारों पर दो समानांतर बर्फ की पूंछ हैं. बर्फ की पूंछ अंदर जाने के रास्ते जैसा दिखाई देता है.
उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा कि यह एक अच्छी कल्पना है, लेकिन कुल मिलाकर एक कमज़ोर और पूरी तरह से झूठा दरवाजा जैसा आभास होता है. मुझे पूरा यकीन है कि यह सिर्फ एक प्राकृतिक घटना है और इसे लेकर उत्साहित होने की कोई बात नहीं है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











