
गूगल मैप में बर्फ के बीच दिखा ये 'रहस्यमयी दरवाजा', एक्सपर्ट भी खोज रहे इसका जवाब
AajTak
अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी विशाल द्वार मिला है. लोग इसे एलियन का स्पेसक्राफ्ट या अंटार्कटिका के अंदर जाने का रास्ता बता रहे हैं. इंटरनेट पर एक यूजर को गूगल मैप में यह जगह दिखाई दी है. इसके बाद से यह तस्वीर वायरल हो रही है.
अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी द्वार मिला है. इसको लेकर इंटरनेट पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ इसे एलियंस का बर्फ से ढका स्पेस क्राफ्ट बता रहे हैं तो कुछ इस हिममानव का गेस्ट हाउस बता रहे हैं. इसको लेकर एक से बढ़कर एक वाइल्ड थ्योरियां दी जा रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गूगल मैप पर दिखे इस स्थान का फोटो डाल कर सिर्फ इतना पूछा - अंटार्कटिका में विशाल दरवाजा ? इसके बाद इसको लेकर तरह-तरह की थ्योरियां लोग बताने लगे. गूगल मैप पर यह रहस्यमयी विशाल दरवाजा पूर्वी अंटार्कटिका के जापानी अनुसंधान चौकी शोवा स्टेशन के ठीक दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
अंटार्कटिका में बन गया है रहस्यमयी दरवाजा सोशल मीडिया पर अंटार्कटिका के इस विशाल रहस्यमयी द्वार को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि यह तो बोइंग विमान का एक दरवाजा है. उसके कहने का मतलब था कि पिछले जनवरी में उसी इलाके में हवाई दुर्घटना हुई थी. इसी के संदर्भ में उसने पूछा कि क्या वहां डोर डैश भी मिलेगी.
लोग दे रहे तरह-तरह के अटपटे थ्योरी गूगल मैप पर मिले इस रहस्यमयी संरचना को लेकर कई प्रोफेसर और साइंटिस्ट भी मजे ले रहे हैं. एक ज्वालामुखी विशेषज्ञ ने कहा कि जैसा लोग इसको लेकर बातें कर रहे हैं. वैसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ एक पिघलता हुआ ग्लेशियर का टुकड़ा है, जो एक प्राकृतिक घटना का हिस्सा है.
एक्सपर्ट ने बताई प्राकृतिक घटना एक दूसरे एक्सपर्ट ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बर्फ के नीचे जाने के कारण एक छोटी चट्टानी रिज का उभार बन गया है. यह उभार दरवाजे के ऊपरी हिस्से का निर्माण करता दिख रहा है. वहीं द्वार के किनारों पर दो समानांतर बर्फ की पूंछ हैं. बर्फ की पूंछ अंदर जाने के रास्ते जैसा दिखाई देता है.
उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा कि यह एक अच्छी कल्पना है, लेकिन कुल मिलाकर एक कमज़ोर और पूरी तरह से झूठा दरवाजा जैसा आभास होता है. मुझे पूरा यकीन है कि यह सिर्फ एक प्राकृतिक घटना है और इसे लेकर उत्साहित होने की कोई बात नहीं है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









