
गाबा T20 में कप्तान सूर्या ने गंवाया टॉस... टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए हंस-हंसकर लोटपोट, VIDEO
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में शनिवार (8 नवंबर) को पांचवां टी20 खेला गया. जहां सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टॉस हार गए. इस दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स का जो रिएक्शन दिखा, वो देखने लायक था.
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में शनिवार (8 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच खेला गया. सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से अजेय है. हालांकि गाबा के मैदान में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का टॉस ने फिर साथ नहीं दिया. इस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी कप्तान सूर्या को देख हंसने लगे. टॉस मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद जो रिएक्शन दिया. वह चर्चा में रहा. टॉस हारने को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "जब आप मैच जीत रहे हों और टॉस हार रहे हों, तो कोई दिक्कत नहीं."यह भी पढ़ें: गाबा T20 से तिलक वर्मा क्यों हुए बाहर, ये है असली वजह... रिंकू सिंह को मिला मौका, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11
टॉस के दौरान सूर्या के किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया. इस दौरे पर वह 8 में से 7 बार टॉस हार चुके हैं, जिसे लेकर कप्तान सूर्या खुद भी मजाक का हिस्सा बने. भारतीय खिलाड़ी टॉस के वक्त इस पर हंसते नजर आए.
हालांकि टॉस के समय उन्होंने आगे कहा कि टीम के लिए सबसे जरूरी है निडर होकर खेलना और खुद को एक्सप्रेस करना. सूर्या ने बताया कि पिछले मैच में बल्लेबाजों ने यह समझ लिया था कि पिच 200 रन वाली नहीं थी, और उसी हिसाब से टीम ने खेला. उन्होंने कहा, "पिछले गेम में हमने सारे बॉक्स टिक किए. अब बस उसी लय को जारी रखना है".
Australia 🇦🇺 will bowl first! 🏏 Will Team India finish strong and clinch the series 3️⃣-1️⃣? 🇮🇳🔥#AUSvIND 👉 5th T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/KVDenaqq4f pic.twitter.com/wqgC4xvgZy
इस मुकाबले में भारतीय टीम में सूर्या ने टॉस के समय बताया कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया. रिंकू सिंह टीम में आए और नतीजतन तिलक वर्मा को टीम से बाहर किया गया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












