
गर्लफ्रेंड का नाम लिया और वीजा हुआ रिजेक्ट, अमेरिका घूमने का सपना 40 सेकंड में टूटा
AajTak
विदेश जाकर छुट्टियां बिताने का सपना कई लोग देखते हैं. इसके लिए सबसे अहम होता है वीजा मिलना, जिसके लिए एम्बेसी में इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. लेकिन अगर किसी की ईमानदारी ही उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के युवक के साथ, जिसने अमेरिका घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सिर्फ 40 सेकंड में उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया
विदेश जाकर छुट्टियां बिताने का सपना कई लोग देखते हैं. इसके लिए सबसे अहम होता है वीजा मिलना, जिसके लिए एम्बेसी में इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. लेकिन अगर किसी की ईमानदारी ही उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के युवक के साथ, जिसने अमेरिका घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सिर्फ 40 सेकंड में उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया. सोशल मीडिया पर ये वाकया वायरल हो रहा है.
युवक ने बताया कि उसने अमेरिका में दो हफ्तों की छुट्टियां प्लान की थीं, जिसमें वह डिज्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्टूडियोज, कैनेडी स्पेस सेंटर और बीच जैसी जगहों पर जाना चाहता था. वह बी1/बी2 टूरिस्ट वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित अमेरिकी एम्बेसी पहुंचा था.
इंटरव्यू की शुरूआत हुई. उससे पहला सवाल पूछा गया कि आप अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं. क्या आपके अमेरिका में कोई दोस्त या रिश्तेदार हैं.युवक ने बताया कि वह घूमने जाना चाहता है, अभी तक उसने भारत के बाहर यात्रा नहीं की है और अमेरिका में उसकी गर्लफ्रेंड रहती है जिससे मिलने की भी प्लानिंग है.
गर्लफ्रेंड की बात सुनते ही मिला रिजेक्शन
युवक के मुताबिक, जैसे ही उसने गर्लफ्रेंड का जिक्र किया, वीजा अधिकारी ने बिना कोई और सवाल किए उसे 214(b) का रिजेक्शन स्लिप थमा दिया. युवक का कहना है कि उसने हर सवाल का ईमानदारी से जवाब दिया, लेकिन इसके बावजूद उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया.
देखें पोस्ट

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












