
गजब! इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार... गेंदबाज ने एक ओवर में उड़ा डाले 5 विकेट
AajTak
इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.
क्रिकेट इतिहास में एक नया और चौंकाने वाला अध्याय जुड़ गया है. इंडोनेशिया के 28 साल के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना (Gede Priandana) ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले किसी पुरुष या महिला खिलाड़ी ने नहीं किया था. प्रियंदाना T20I में एक ही ओवर में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
मैच का टर्निंग पॉइंट बना 16वां ओवर
मंगलवार को बाली के उदयन क्रिकेट ग्राउंड (Udayana cricket ground) पर 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर के बाद 106 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन मैच पूरी तरह एकतरफा नहीं हुआ था. तभी कप्तान ने गेंद सौंपी गेडे प्रियंदाना को, जो उनका पहला ही ओवर था.
ओवर की पहली तीन गेंदों पर प्रियंदाना ने हैट्रिक पूरी की-
शाह अबरार हुसैन
निर्मलजीत सिंह

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.











