
खामोशी टूटी, बल्ले ने बोल दिया… क्या ईशान किशन को अब टीम इंडिया स्थायी तौर पर अपनाएगी?
AajTak
ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
दिसंबर… वही महीना, दो साल पहले इसी दिसंबर में ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर हुए थे... और दो साल बाद, इसी दिसंबर में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा फिर से खटखटाया नहीं, बल्कि जोर से खोल दिया.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए शनिवार को चुनी गई 15 सदस्यीय स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया है.
क्रिकेट में वापसी आसान नहीं होती. खासकर तब, जब आप कभी टीम के 'फर्स्ट चॉइस' रहे हों और फिर अचानक सिस्टम के हाशिए पर धकेल दिए गए हों. ईशान किशन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दिसंबर 2023 में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर चयनकर्ताओं से ब्रेक मांगा. इसके बाद घटनाएं इतनी तेजी से बदलीं कि दो महीने में उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया. वही ईशान, जिसने एक साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक ठोका था, वही ईशान, जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत की पहली पसंद बन चुके थे.
फिर आया सन्नाटा...कोई बयान नहीं, कोई सफाई नहीं. सिर्फ घरेलू क्रिकेट की लंबी, थकाऊ पिचें… और सवालों से भरा एक करियर.
दो साल तक ईशान किशन क्रिकेट के उस जंगल में रहे, जहां से बहुत कम खिलाड़ी सही सलामत लौट पाते हैं. बाहर से देखने वालों को लगा कि चयनकर्ता आगे बढ़ चुके हैं और ईशान पीछे छूट गए हैं. लेकिन इस खामोशी में एक खिलाड़ी खुद को फिर से गढ़ रहा था- तकनीक में नहीं, बल्कि सोच में.
दिसंबर 2025 में कहानी ने मोड़ लिया

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.











