
आईफोन पर ऑटोग्राफ, नेट बॉलर्स के साथ सेल्फी... विराट कोहली का अलीबाग में दिखा खास अंदाज
AajTak
विराट कोहली ने अलीबाग में अभ्यास के दौरान नेट गेंदबाज़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ देकर उनका दिन खास बना दिया. वह 16 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं और दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अलीबाग में अपने ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट गेंदबाज़ों का दिन खास बना दिया. मुंबई के दक्षिण में स्थित इस तटीय कस्बे में अभ्यास करते हुए कोहली ने नेट गेंदबाज़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए. झारखंड के उभरते तेज़ गेंदबाज़ ऋत्विक पाठक ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें कोहली उनके आईफोन के पीछे साइन करते नजर आए. इसके अलावा पाठक ने रविवार, 21 दिसंबर को एक साइन की हुई क्रिकेट गेंद भी दिखाई.
गेंदबाजों को दिया ऑटोग्राफ
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कोहली उस समय आईफोन पर साइन कर रहे हैं, जब नेट गेंदबाज़ अपने फोन के बैक कैमरे से उस पल को रिकॉर्ड कर रहा था. पाठक ने कैप्शन लिखा, 'फोन हमेशा नहीं चलेगा, लेकिन यह वीडियो हमेशा रहेगा.'
बता दें कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी से पहले अलीबाग में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. 36 वर्षीय कोहली को देश के प्रमुख घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है. उम्मीद है कि कोहली बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली की ओर से कम से कम दो मैच खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: 'सीक्रेट ऑपरेशन की तरह थी', विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी पर बोले करण जौहर, कहा- कोई हिंट...
विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप चरण 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा, जबकि नॉकआउट मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे. हालांकि, कोहली और भारतीय टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते नॉकआउट चरण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. भारत 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.











