
कश्मीर की नन्ही फैन ने कबीर खान से बताई अपनी ख्वाहिश... स्मृति मंधाना का जवाब जीत लेगा दिल
AajTak
स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने कश्मीर की एक नन्ही फैन के लिए बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया. फिल्ममेकर कबीर खान ने कश्मीर यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिनमें उन्होंने आरू वैली में एक छोटी बच्ची से मुलाकात का ज़िक्र किया था. उस बच्ची ने कबीर खान से कहा कि वह स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी फैन है.
मंधाना, जो 21 दिसंबर से शुरू हो रही भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज़ में खेलती नज़र आएंगी, ने जब यह पोस्ट देखी तो उन्होंने एक प्यारा सा जवाब दिया, जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया.
कबीर खान ने क्या लिखा
कबीर खान ने लिखा, 'कश्मीर में कैमरे के साथ घूमना हमेशा जादुई होता है. जैसे आरू की वह छोटी बच्ची, जिसने मुझसे कहा कि मैं स्मृति मंधाना को बताऊं कि वह उसकी पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उम्मीद है स्मृति यह पोस्ट देखें.'
मंधाना ने दिया ये जवाब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति मंधाना ने लिखा, 'कृपया आरू की उस नन्ही चैंप को मेरी तरफ से एक ज़ोरदार झप्पी देना और उसे बताना कि मैं भी उसके लिए चीयर कर रही हूं!'

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में जितेश शर्मा को बाहर किए जाने से फैंस और पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं. चयनकर्ताओं ने इसे टीम कॉम्बिनेशन का फैसला बताया, न कि काबिलियत पर सवाल. IPL में शानदार प्रदर्शन और फिनिशर की भूमिका निभाने के बावजूद जितेश को मौका नहीं मिला, जबकि संजू सैमसन और घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया.












