
'प्रोजेक्ट शुभमन गिल' फेल होने से गहराया कप्तानी का संकट... वर्ल्ड कप के बाद कौन लेगा सूर्या की जगह
AajTak
BCCI की योजना थी कि शुभमन गिल को धीरे-धीरे T20I कप्तानी के लिए तैयार किया जाए, लेकिन खराब फॉर्म और टीम संतुलन के चलते यह प्रोजेक्ट विफल रहा. सूर्यकुमार यादव 2026 T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी फॉर्म और भविष्य की रणनीति को देखते हुए उनके बाद नए कप्तान की तलाश तय है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से कई सवाल खड़े हुए हैं. सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि अक्षर पटेल उनके उपकप्तान होंगे. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुभमन गिल को भविष्य का T20I कप्तान मानकर चलना शुरू कर दिया था. 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी संभालने वाले सूर्यकुमार यादव भी जानते थे कि एशिया कप 2025 से पहले गिल को उपकप्तान बनाकर उन्हें धीरे-धीरे आगे लाया जाएगा.
पहले से ही टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को BCCI तीनों फॉर्मेट का चेहरा बनाना चाहती थी. कुछ वैसा ही जैसा कभी विराट कोहली थे. लेकिन अब ये सारी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई हैं. शनिवार को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान हुआ, तो मैनेजमेंट ने मानो रीसेट बटन दबा दिया. सूर्यकुमार यादव को फेज़ आउट करने और गिल को स्थापित करने की पूरी कोशिश अधर में लटक गई.
यह भी पढ़ें: 'किसी को बोलो नजर उतार दे...', T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए शुभमन गिल को सुनील गावस्कर की सलाह
शुभमन गिल प्रोजेक्ट की विफलता
एशिया कप 2025 से पहले भारत ने अपनी सधी हुई ओपनिंग जोड़ी. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को तोड़ दिया. सैमसन की जगह शुभमन गिल को टीम में लाया गया और उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया. लगभग हर पूर्व खिलाड़ी और फैन ने इस फैसले की आलोचना की क्योंकि विकेटकीपर-ओपनर के तौर पर सैमसन कई समस्याओं का समाधान थे.
लेकिन इसके बावजूद गिल को मौका दिया गया. भारतीय टीम की अल्ट्रा-आक्रामक T20 शैली में खुद को ढालने की कोशिश में शुभमन गिल अपनी स्वाभाविक बल्लेबाज़ी खो बैठे. मैच दर मैच वे असफल रहे. लगातार 15 पारियों तक वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद गिल की वापसी टीम को स्थिरता देने के लिए थी, लेकिन नतीजा उलटा निकला.

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में जितेश शर्मा को बाहर किए जाने से फैंस और पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं. चयनकर्ताओं ने इसे टीम कॉम्बिनेशन का फैसला बताया, न कि काबिलियत पर सवाल. IPL में शानदार प्रदर्शन और फिनिशर की भूमिका निभाने के बावजूद जितेश को मौका नहीं मिला, जबकि संजू सैमसन और घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया.












