
WTC में न्यूजीलैंड ने लगाई बड़ी छलांग, अब टीम इंडिया का कैसा है हाल, ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर
AajTak
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से परास्त कर डब्यूटीसी टेबल में छलांग लगाई है. कीवी टीम केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जिसने अपने सभी छह मैचों में जीत हासिल की है.
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट माउंगानुई में आयोजित टेस्ट सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में 323 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने ना सिर्फ टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया, बल्कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 की अंकतालिका में भी बड़ी छलांग लगाई. मौजूदा चक्र में न्यूजीलैंड की ये पहले सीरीज थी, जिसमें उसने दो जीत हासिल की और एक मैच को ड्रॉ कराया.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में छलांग लगाई है. न्यूजीलैंड की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. न्यूजीलैंड के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 77.78 प्रतिशत अंक हैं. इस मैच से पहले तक कीवी टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर थी.
ऑस्ट्रेलियाई ने अपने सभी छह टेस्ट मुकाबले जीतकर पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और वो टॉप पर मजबूती से बनी हुई है. साउथ अफ्रीका अब तीसरे नंबर पर है, जिसके 75 प्रतिशतस प्वाइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं और उसने एक मुकाबला ड्रॉ कराया. चौथे नंबर पर श्रीलंका है, जिसके 66.67 प्रतिशत अंक हैं.
पाकिस्तानी टीम पांचवें स्थान पर है, जिसके 50 प्रतिशत अंक है. भारत की स्थिति कुछ खास नहीं है. भारतीय टीम ने 9 में से चार मैच जीते, चार में उसे हार मिली और एक मुकाबला उसका ड्रॉ रहा. भारतीय टीम के 46.15 प्रतिशत अंक हैं और वो अंकतालिका में छठे पायदान पर है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज गंवा चुकी इंग्लैंड (27.08 प्रतिशत) की टीम सातवें स्थान पर बनी हुई है, जबकि बांग्लादेश (16.67 प्रतिशत) आठवें और वेस्टइंडीज (4.17 प्रतिशत) नौवें पायदान पर मौजूद है.
WTC का ऐसा है प्वाइंट्स सिस्टम जीतने पर: 12 अंक टाई: 6 अंक ड्रॉ: 4 प्वाइंट्स

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत करते हुए भारत की नजर श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में जीत पर होगी. इस दौरान स्मृति मंधाना 4,000 T20I रन पूरे करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन सकती हैं, जबकि दीप्ति शर्मा सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने और 1,000 रन–150 विकेट का ऐतिहासिक डबल पूरा करने से बस कुछ कदम दूर हैं.

ईशान किशन की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में वापसी सिर्फ़ चयन नहीं, बल्कि आत्ममंथन, अनुशासन और धैर्य की जीत है. आलोचनाओं, कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने और घरेलू क्रिकेट में संघर्ष के बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीता. यह वापसी शोर से नहीं, बल्कि मेहनत और परिपक्वता से बनी है. और यही इसे खास बनाती है.









