
पैट कमिंस पर सस्पेंस बरकरार, T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंता
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के भारत–श्रीलंका में होने वाले अगले T20 वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय बना हुआ है. पीठ में लंबर स्ट्रेस की समस्या से जूझ रहे कमिंस की फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्थिति को 'काफी ग्रे' बताया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. पीठ में स्ट्रेस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे कमिंस की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फिलहाल तस्वीर काफी धुंधली है.
कमिंस एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी की और 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इसके बाद वह सीरीज के बाकी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे और उनका T20 वर्ल्ड कप में खेलना भी अनिश्चित बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम की कमान फिलहाल ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, 'वर्ल्ड कप को लेकर आगे क्या होगा, पैट वहां होंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं कह सकता. स्थिति अभी काफी धुंधली है. हम उम्मीद जरूर कर रहे हैं.'
दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान जुलाई में पैट कमिंस को कमर में स्ट्रेस रिएक्शन की समस्या हुई थी. इसके बाद उन्होंने रिहैबिलिटेशन कराया और एडिलेड टेस्ट में उन्हें बेहद सावधानी के साथ वापसी की अनुमति दी गई.
मैकडोनाल्ड ने आगे कहा, 'वह ठीक महसूस कर रहे हैं. वह सीरीज के बाकी हिस्से में नहीं खेलेंगे और यह फैसला हमने काफी पहले ही तय कर लिया था. उनकी वापसी में जोखिम था और इसे समझकर ही फैसला लिया गया था. अब हम सीरीज जीत चुके हैं, यही हमारा लक्ष्य था.'
उन्होंने यह भी जोड़ा, 'अब उन्हें आगे और जोखिम में डालना या लंबे समय के लिए उनकी फिटनेस को खतरे में डालना हम नहीं चाहते. इस फैसले से पैट भी पूरी तरह सहमत हैं.'

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.











