
खाने-पीने से लेकर नियुक्तियों तक हर जगह घोटाला...पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों की गड़बड़ियां उजागर
AajTak
पाकिस्तान के महालेखाकार (Auditor General of Pakistan) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वित्तीय गतिविधियों में करोड़ों रुपये की अनियमितताओं, अवैध नियुक्तियों और बिना प्रतियोगिता के ठेके दिए जाने की बात उजागर की है.
पाकिस्तान के महालेखाकार (Auditor General of Pakistan) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वित्तीय गतिविधियों में करोड़ों रुपये की अनियमितताओं, अवैध नियुक्तियों और बिना प्रतियोगिता के ठेके दिए जाने की बात उजागर की है. ऑडिट रिपोर्ट में कई गंभीर मामलों का जिक्र किया गया है, जिनमें सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के भोजन के लिए 6.339 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो नियमों के अनुसार नहीं था.
अवैध नियुक्तियां और अनुचित भुगतान
रिपोर्ट के अनुसार, कराची में हाई परफॉर्मेंस सेंटर पर अंडर-16 कोचों की अवैध नियुक्ति की गई, जिन पर कुल 54 लाख रुपये खर्च किए गए. साथ ही टिकटिंग कॉन्ट्रैक्ट बिना खुली प्रतियोगिता के दिए गए, जो नियमों का उल्लंघन है.
इसके अलावा, मैच अधिकारियों को मैच फीस के नाम पर 38 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्टूबर 2023 में मीडिया डायरेक्टर की नियुक्ति भी पूरी तरह से अनियमित रही. यह पद 17 अगस्त को विज्ञापित किया गया था, लेकिन आवेदन, मंजूरी, नियुक्ति पत्र, अनुबंध और कार्यभार ग्रहण – यह सब कुछ एक ही दिन यानी 2 अक्टूबर 2023 को कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्तानी टीम में स्टार खिलाड़ियों पर गिरी गाज, बाबर-रिजवान और आफरीदी की छुट्टी
चेयरमैनों का बार-बार बदलाव और खर्चों में गड़बड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












