
खातूनों को ड्राइविंग की आजादी, डिप्लोमैट को पीने की आजादी... मुल्क को मॉर्डन बनाने के लिए क्राउन प्रिंस सलमान के 5 क्रांति वाले कदम
AajTak
कभी अति रुढ़िवादी रहा सऊदी समाज अब धीरे-धीरे अपने को खोल रहा है. अब रियाद पॉप डीवा जेनिफर लोपेज के सिजलिंग डांस को होस्ट करता दिख रहा है, तो अब वहां डिप्लोमैट को पीने की भी आजादी है. क्राउन प्रिंस सलमान के इन फैसलों में सऊदी अरब की इस्लामी परंपराएं अब आधुनिकता के साथ संतुलन बना रही हैं.
सऊदी एक ऐसा देश जो लंबे समय तक अपनी रूढ़िवादी परंपराओं और सख्त इस्लामी नियमों के लिए जाना जाता था. कुछ ही दिन पहले यहां से एक ऐसी खबर आई जिसने इस इस्लामिक मुल्क में क्रांतिकारी बदलाव का संकेत दिया. रिपोर्ट ये थी कि सऊदी अरब अपने चुनिंदा स्थानों शराब की बिक्री की इजाजत देगा. गौरतलब है कि इस देश में पिछले 73 सालों से शराब पीने पर रोक है.
लेकिन ये खबर कि सऊदी अरब 2034 के वर्ल्ड कप से पहले अपने 600 टूरिस्ट प्वाइंट पर लोगों को शराब पीने की इजाजत दे रहा है, लोगों को हैरान कर गई. सऊदी अरब समेत पूरे गल्फ देशों में इस रिपोर्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. गौरतलब है कि सऊदी के शासक को इस्लाम के दो पवित्र मस्जिदों मक्का और मदीना के संरक्षक की उपाधि भी प्राप्त है.
बता दें कि इस्लाम में शराब का सेवन मजहबी मान्यताओं के विरुद्ध माना जाता है. इसलिए एक इस्लामिक देश में ऐसी अनुमति आश्चर्यजनक थी. जल्द ही इस खबर का खंडन आ गया. गल्फ न्यूज ने रॉयटर्स के हवाले से लिखा है कि सऊदी अधिकारियों ने ऐसी कोई भी परमिशन देने से इनकार किया है.
सऊदी सरकार ने शराब बेचने की इजाजत देने से इस वक्त भले ही इनकार किया हो. लेकिन सऊदी के शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने देश की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने और सऊदी इकोनॉमी को तेल पर कम निर्भर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पर्यटकों और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायों को आकर्षित करने के लिए कई प्रतिबंधों में ढील दी है.
अब सऊदी और विदेशी दोनों ही उन गतिविधियों में भाग ले सकते हैं जो कभी खाड़ी देश में अकल्पनीय थीं. जैसे- ठंडे रेगिस्तान में रात को होने वाले नृत्य कार्यक्राम, फैशन शोज या या फिर मॉडलों की रैंप वॉकिंग.
आइए जानते हैं MBS के नाम से दुनिया में चर्चा में रहने वाले क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पांच क्रांति वाले कदम जिसका उद्देश्य सऊदी समाज को आधुनिकता की धारा में ले जाना है.

ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते इरफान सुलतानी को गिरफ्तार किया गया था. 8 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद 11 जनवरी को मुकदमे में वह मोहरेबेह दोषी पाए गए. मोहरेबेह का अर्थ है भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना. इस मुकदमे में उन्हें कोई कानूनी सहायता नहीं मिली और परिवार को केवल 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे तो अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर के महज चार दिन बाद 14 मई 2025 को शाम 4:59 बजे पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को रीसेट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा. पाकिस्तान की इस कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्व अमेरिकी राजदूत पॉल डब्ल्यू. जोन्स की ओर से विदेश विभाग को भेजा गया एक खास ईमेल था. इस ईमेल के जरिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर की आगामी वाशिंगटन यात्रा के एजेंडे और रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की थी.

अमेरिका ने ईरान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर एक बड़ा आर्थिक हमला किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति का असर भारत समेत करीब 147 देशों पर पड़ेगा जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं. ईरान तेल और गैस समेत कई उत्पादों का बड़ा निर्यातक है और ओपेक देश भी है. भारत और ईरान के बीच व्यापार पिछले पांच सालों में 84 प्रतिशत तक गिर चुका है. भारत मुख्य रूप से ईरान को बासमती चावल, चाय, चीनी, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात करता है, जबकि ईरान से सूखे मेवे और केमिकल्स आयात करता है.










