
क्रिकेट में पाकिस्तान, हॉकी में चीन से भिड़ंत... सुपर संडे को भारत का डबल 'टेस्ट'
AajTak
रविवार को खेलप्रेमियों के लिए डबल रोमांच तय है. एशिया कप 2025 में दुबई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट महामुकाबला होगा, तो वहीं हांगझोउ में महिला हॉकी एशिया कप फाइनल में भारत-चीन भिड़ेंगे. दोनों ही मुकाबले सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि एशियाई वर्चस्व की प्रतिष्ठा से भी जुड़े हैं.
खेलप्रेमियों के लिए रविवार का दिन किसी उत्सव से कम नहीं होगा. इस दिन भारत की दो अलग-अलग टीमें अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और चीन से भिड़ रही होंगी. एक ओर दुबई में टीम इंडिया एशिया कप क्रिकेट के मुकाबले में पाकिस्तान से लोहा ले रहा होगा. तो वहीं दूसरी ओर हांगझोउ की सरजमीं पर महिला हॉकी एशिया कप की खिताबी जंग सजी होगी, जहां भारतीय टीम मेज़बान चीन से भिड़ेगी.
भले ही क्रिकेट और हॉकी-दो अलग-अलग खेल हैं, लेकिन दोनों में ही एशिया की दो ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विताएं एक ही दिन, एक ही शाम रोमांच का तूफान खड़ा करने को तैयार हैं. खेल का यह सुपर संडे सिर्फ स्कोर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गर्व, जुनून और प्रतिष्ठा का प्रतीक भी बनेगा. जिसपर दुनिया भर की निगाहें होंगी.
पाकिस्तान से भारत की टक्कर...
दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आपस में भिड़ रही हैं. इस मुकाबले को लेकर विरोध भी चरम पर है. लेकिन हमेशा की तरह उत्साह भी बरकरार है.
भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार रात 8 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के इतिहास पर नजर डालें तो टी20 मुकाबलों में अबतक दोनों देशों का 13 बार आमना सामना हुआ है. इसमें भारत ने 9 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है, जबकि पाकिस्तान 3 बार जीता है. एक मुकाबला टाई था, जिसे भारच ने बॉल आउट नियम से जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












