
क्रिकेट की समझ नहीं, सलाहकार भी निकम्मे! शाहिद आफरीदी बोले- मोहसिन नकवी इस्तीफा दें
AajTak
एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी पर दबाव बढ़ गया है.पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने उनसे दो अहम पदों में से एक छोड़ने की सलाह दी है.आफरीदी का कहना है कि नकवी दोनों जिम्मेदारियां संभालने में नाकाम रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट को पूरा समय और ध्यान चाहिए.
एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी पर दबाव बढ़ गया है.पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने उनसे दो अहम पदों में से एक छोड़ने की सलाह दी है.आफरीदी का कहना है कि नकवी दोनों जिम्मेदारियां संभालने में नाकाम रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट को पूरा समय और ध्यान चाहिए.
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवादों के केंद्र में आए मोहसिन नकवी को अब दो पदों में से एक चुनने की सलाह दी जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन या फिर पाकिस्तान के गृह मंत्री का पद.आलोचकों का कहना है कि नकवी दोनों जिम्मेदारियां सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने एशिया कप विवाद के बाद नकवी से आग्रह किया है कि वे अपने दो में से किसी एक पद को छोड़ दें. मामला और जटिल इसलिए भी है क्योंकि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं.
पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही, लेकिन भारत से बार-बार हारने के बाद टीम की बल्लेबाजी और PCB की कार्यशैली दोनों की आलोचना हो रही है.
नकवी के बोर्ड संचालन पर अब कड़ी निगरानी हो रही है. मंगलवार को टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में आफरीदी ने कहा, 'मेरी नकवी साहब से गुजारिश है कि आपके पास दो बहुत अहम पद हैं. दोनों बड़े काम हैं और इनमें समय देना पड़ता है. PCB बिल्कुल अलग है और गृह मंत्रालय बिल्कुल अलग. इन दोनों को अलग रखना चाहिए.' आफरीदी ने साफ कहा कि फैसला तुरंत लेना चाहिए.
ये भी पढ़े - मोहसिन नकवी का BCCI को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने से इनकार, मीटिंग में जमकर बहस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












