
क्या Jio बिगाड़ देगा Netflix और Amazon Prime का खेल? लॉन्च किया सबसे सस्ता OTT प्लान
AajTak
JioCinema के नए प्लान्स लॉन्च हो गए हैं. कंपनी पिछले कुछ दिनों से इन प्लान्स को टीज कर रही थी. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 29 रुपये का है. इस प्लान के लॉन्च होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या जियो सिनेमा दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का खेल बिगाड़ सकता है. जियो ने सस्ती सर्विसेस ऑफर करके टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे ऑपरेटर्स से बढ़त हासिल की है. क्या ऐसा ही OTT सेगेमेंट में भी होगा.
JioCinema ने भारतीय बाजार में दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो JioCinema Premium एक्सेस के साथ आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 29 रुपये से शुरू होती है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए इस कीमत पर प्लान लॉन्च करके चुनौती खड़ी कर दी है.
कई लोगों को लग रहा है कि जियो ने जिस तरह से टेलीकॉम मार्केट में उथल-पुथल मचाई थी, उसी तरह से OTT सेक्टर में ऐसा कर सकते हैं. क्या जियो के लिए ऐसा कर पाना संभव है? आइए जानते हैं JioCinema और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स के प्लान की डिटेल्स.
जियो ने दो नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो मंथली वैलिडिटी के साथ आते हैं. कंपनी ने 29 रुपये और 89 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. दोनों ही प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. वहीं 29 रुपये में आप JioCinema को सिर्फ एक डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री मिल रहा Prime Video
वहीं 89 रुपये के प्लान में आप इसे चार डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 999 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.
Amazon Prime Videos के चार प्लान आते हैं. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है. ये एक महीने के लिए होता है. वहीं तीन महीने का प्लान 599 रुपये का है, जबकि ऐनुअल प्लान 1499 रुपये का है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










