
क्या वाकई एक हफ्ते बाद शुरू होगा IPL 2025? कहां-कैसे होगा टूर्नामेंट... जानें 7 बड़ी बातें, ये है BCCI का प्लान
AajTak
IPL 2025 Latest Update: इंडियन प्रीमियर लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई आईपीएल 2025 आने वाले में कैसे हो पाएगा, कहां होगा. इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी सवाल आपको बता देते हैं.
IPL 2025 Restart Update: भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्या आईपीएल अब पूरा हो भी पाएगा या अधूरा रह जाएगा?
BCCI कैसे इस टी20 टूर्नामेंट की प्लानिंग करेगी और आगे क्या हो सकता है? आइए आपको इस बारे में बेहद आसानी से बताते हैं. लेकिन पहले 3 प्वाइंट में जान लीजिए अब तक कैसे पूरा घटनाक्रम घटा है.
1: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने IPL को 9 मई को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. बीसीसीआई ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. हालांकि 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.
3: आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. आईपीएल पर पहले भी संकट आ चुका है. कोरोना काल में आईपीएल के मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था.
Thank you, @RailMinIndia, for arranging a special Vande Bharat train on such short notice to ferry the players, support staff, commentators, production crew members, and operations staff to New Delhi. We deeply appreciate your swift response. 🙌🏽@AshwiniVaishnaw | @JayShah |… pic.twitter.com/tUwzc5nGWD

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












